“विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के लिए आयोजित हुआ विशेष सम्मान एवं जागरुकता कार्यक्रम”* *”जरूरतमंद दिव्यांगों को आवश्यकता पड़ने पर कृत्रिम अंग दिलवाएगा विधिक सेवा प्राधिकरण* *——– जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अरविंद कुमार जैन”

Listen to this article

उज्जैन:- *विश्व दिव्यांग दिवस* के अवसर पर *दिव्यांग फाउण्डेशन संस्थान* द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से कालीदास अकादमी, कोठी रोड, उज्जैन में दिव्यागों के हितार्थ विशेष सम्मान एवं जागरुकता समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों के द्वारा प्रतिभावान दिव्यांगजन को सम्मान चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में *प्राधिकरण के सचिव / जिला न्यायाधीश श्री अरिवंद जैन* ने बताया कि “जरूरतमंद दिव्यांगों को आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कृत्रिम अंग दिलवाएगा प्राधिकरण” माननीय उच्च न्यायालय इंदौर के निर्देशानुसार ऐसे जरूरमंद दिव्यागों को कृत्रिम अंग प्रदान किये जा रहे हैं, जिनके पास धन का अभाव हो या आवश्यक व्यवस्था न हो समाज की मुख्य धारा से वंचित ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें पूर्ण योग्यता के बावजूद भी अवसर प्राप्त नहीं होते है। उन्हें वाकई में एक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है। श्री जैन ने उपस्थित दिव्यांगों को महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव की समाप्ति हेतु आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की जानकारी, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना म०प्र० अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015, घरेलु हिंसा, नालसा एसिड अटैक योजना, महिलाओं के अधिकार, लोक अदालत, मीडिएशन, परिवार विवाद समाधान योजना की जानकारी देते हुए कहा कि किसी दिव्यांग साथी की कोई कानूनी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है तो वह समाधान हेतु आवेदन पैरालीगल वॉलंटियर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भिजवाकर निराकरण करा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अरविंद कुमार जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाश चित्तौडा, लीड बैंक अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, पैरालीगल वॉलटियर्स श्री राजकुमार दोहरे श्री प्रमोद मोंबिया, श्री शैलेंद्र गोठवाल, श्री रमेशचंद्र खत्री तथा लगभग 80 दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे