पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) *डॉ. इंद्रजीत बाकलबार* के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी यातायात *श्री पवन बागड़ी* के नेतृत्व में
सूबेदार *श्री मनीष शुक्ला*, सूबेदार *श्री इंद्रपाल सिंह* टीम द्वारा शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय भैरवगढ़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवासिया के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें छात्र / छात्राओं ने रूचि पूर्वक हिस्सा लिया प्रशिक्षण के दौरान हैल्मेट धारण करने को लेकर छात्र / छात्राओं में रूचि पैदा करने एवं अपने पारिवारिक जनों एवं मित्रों को भी दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हैल्मेट धारण करने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया गया !
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर छात्र / छात्राओं की यातायात नियमों के संबंध में प्रश्नों का समाधान किया गया ।
*उज्जैन पुलिस की अपील*
*पुलिस अधीक्षक उज्जैन शहर वासियों से अपील करती दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट धारण कर ,उज्जैन पुलिस का सहयोग करें*।
2022-11-26