अकादमी के संकुल मे शनिवार को सदाबहार युगल गीतों का सांगीतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ।

Listen to this article

संकुल हॉल में सदाबहार युगल गीतों से सजी शाम
उज्जैन | ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं…, तेरे संग में प्यार मैं नहीं छोड़ना… यु ही तुत मुज्ञ से बात करती हो आजा शाम होने आई मौसम ने ली अगडाई सहित 20 से अधिक सदाबहार युगल गीतों से शनिवार रात कालिदास अकादमी का संकुल हॉल गूंज उठा। कार्यक्रम की परिकल्पना एवं निर्देशन गौरीशंकर दुबे ने किया। कार्यक्रम संयोजक विष्णु दीक्षित एवं समन्वयक शेखर राठौर थे। शहर में पहली बार सदाबहार युगल गीतों की थीम पर हुए कार्यक्रम में गिरीश मकवाना, दिनेश मरमट, शैलेंद्र वर्मा, तरुणा दीक्षित, अन्वीक्षा राठौर, शैफाली चतुर्वेदी, आशु नागर, स्वाति उपाध्याय, रेखा नामदेव, प्रियंका पांडेय आदि कलाकार ने 20 से अधिक गीतों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल थे। संचालन हिमालय निगम ने किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे