स्वामीजी के अवतरण महोत्सव में कल जुटेंगे साधु-संत व भक्त पद्मभूषण सत्यमित्रानंदजी की प्रतिमा होगी प्रतिष्ठित

Listen to this article

निवृत्तमान शंकराचार्य, पद्मभूषण • स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि के अवतरण महोत्सव में साधु-संत व गुरु भाई, भक्तगण तथा समन्वय परिवार के सदस्य व पदाधिकारी आएंगे। कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी पहुंचेंगे। आयोजन को लेकर शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल स्वामी सत्यमित्रानंदजी के आश्रम पहुंचे और स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि आयोजन स्थल पर पार्किंग व यातायात व्यवस्था के साथ ही सारी व्यवस्थाएं चाकचौबंद की जाए। समन्वय परिवार के अध्यक्ष डॉ. टीआर थापक व उपाध्यक्ष सुरेश मोढ़ ने बताया स्वामीजी के देश व → विदेश के भक्त व गुरुभाई आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में सोमवार को सेवा सदन और मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा की जाएगी। निवृत्तमान आश्रम स्थल का निरीक्षण करते एसपी, कलेक्टर आदि। शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि का मंदिर व आश्रम नृसिंह घाट के समीप बनाया है। महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी स्वामी सत्यमित्रानंदजी की प्रतिमा का अनावरण व सेवा सदन समन्वय निलयम् का लोकार्पण करेंगे। साथ ही ब्रह्मलीन गुरुदेव का अवतरण दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चौहान व विशेष अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा होंगे। देश-विदेश से श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे