शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मंच से सुनाए सदाबहार गीत कार उज्जैन | शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में शिक्षकों की संस्था स्वर सुधा की ओर से शनिवार शाम कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में गीतों का कारवां कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पतझड़ सावन बसंत बहार…, ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं…, फूलों का तारा का सबका कहना है… सहित 32 सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां दी।
2022-09-04