आज दिनाँक 18 अगस्त गुरुवार को एम पी टी होटल क्षिप्रा रेसिडेंसी में सुरक्षित पर्यटन पखवाड़े के अंतर्गत यहाँ के पुरूष स्टॉफ द्वारा यहाँ आई हुई महिला पर्यटकों को रक्षा सूत्र बाँधा गया तथा साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया। जिसमे होटल के प्रबंधक – सुभाष अग्रवाल जी व उनका स्टॉफ तथा कार्ड संस्था से परियोजना प्रबन्धक अमृता चतुर्वेदी उपस्थित रही।
2022-08-18