पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी शाही सवारी को लेकर मार्ग व्यवस्था एवम् भजन मंडलियों की व्यवस्था हेतु ली गई बैठक
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में ए.डी.एम श्री संतोष टैगोर* व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *डॉ. इंद्रजीत बाकलबार*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* , नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ओ पी मिश्रा* व सहायक मंदिर प्रशासक *श्री मूलचंद जोनवाल* के द्वारा आगामी शाही सवारी को लेकर मार्ग व्यवस्था एवं मार्ग व्यवस्था में रहने वाली भजन मंडलियों के आयोजक /अध्यक्ष/संचालकों की बैठक ली गई ।
*मीटिंग में पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए निम्न दिशा निर्देश*-
सवारी मार्ग में लाइट मोटर व्हीकल (टाटा ace/टाटा मैगिक) से बड़े वाहन सवारी मार्ग में कतई प्रवेश नहीं करेंगे साथ ही 2017 -18 वर्षों पुराने वाहन मार्ग व्यवस्था में शामिल नहीं होंगे तथा वाहन चालक एवं वाहन का दस्तावेज करण (बीमा/लाइसेंस/फिटनेस) पूर्ण होना आवश्यक है इसके अतिरिक्त सही मार्ग में सम्मिलित किसी भी वाहन की छतों पर बच्चे नहीं बैठेंगे।
शाही मार्ग में सम्मिलित समस्त वाहनो के फोटोग्राफ एवं वाहनों की संख्या एवं प्रभारियों की सूची माय मोबाइल नंबर के मंदिर प्रशासक कार्यालय में जमा कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
मंडलियों का क्रम निर्धारित अनुसार होगा एवं मंडली के संस्थापक समय (12:00 PM से 02:00 PM बजे तक) का विशेष ध्यान रखेंगे।
प्रत्येक मंडली में *05 वॉलिंटियर्स* उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है तथा वैलंटिस को एक निर्धारित ड्रेस कोड भी उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है।
प्रत्येक मंडली में 30 से 50 सदस्य शामिल होंगे तथा मंडली में अधिक उम्र दराज व्यक्ति शामिल नहीं होंगे।
समस्त मंडलियों के आयोजको, संचालको एवं सदस्यों का त्रिवेणी पार्किंग में निर्धारित समय (12:00 PM से 02:00 PM बजे तक) पर उपस्थित होना अनिवार्य है जिसके पश्चात क्रमानुसार मंदिर समिति के सदस्य शाही सवारी में मंडलियों को सम्मिलित करावेंगे।
प्रत्येक मंडली में 2 पटवारी 4 कोटवार व निर्धारित पुलिस स्टाफ मौजूद रहेगा।
शाही सवारी में मंडलियों को किसी प्रकार के डीजे की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मंडली संचालक सुनिश्चित करेंगे कि मंडली के कारण यातायत व्यवस्था अवरुद्ध ना हो।
संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु या गतिविधि के दिखाई देने पर तत्काल संबंधित थाने या शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर (7049119001) पर सूचित किया जावेगा।
*आम जनता से अपील*
पुलिस प्रशासन उज्जैन द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शाही सवारी को शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने के लिए आम जनता से अपील की गई, साथ ही यह संदेश दिया गया कि *सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम से आदि)* पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले एवं सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कडी कानूनी कार्रवाई की जावेगी।