एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन चिकित्सा शिविर मे होगा गंभीर बीमारियों का इलाज श्री अलख मेहर धाम धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्स्ट के तत्वाधान मे प, पूज्य स्वामी मेहरदास जी की स्मति मे।
उज्जैन। धन नारायण मांगलिक भवन अलखधाम नगर,साँई बाबा मन्दिर के पास इन्दौर रोड उज्जैन पंजीयन शुल्क सात दिन मे एक बार 100 ऱूपये देना होगा एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन सुजोक चिकित्सा शिविर प्रारंभ हुआ। यह जानकारी तेजपाल चौधरी ने देते हुए बताया यह 7 दिवसीय यह शिविर 12अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा जिसमें राजस्थान से आए डॉक्टर ने अपनी सेवाएं देंना शुरु कर दी है । तथा गंभीर बीमारियों का इलाज करेंगे। ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में आयोजित किया जा रहा है। इसका विधिवत उद्घाटन अमर दास जी ने दीप प्रज्वलन करके किया। एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति अत्यंत प्राचीन है इसके माध्यम से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है। आज की भागमभाग भरी जिंदगी में बीपी, ब्लड शुगर, घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, एड़ियों का दर्द, लकवा, मस्तिष्क रोग, गर्दन का दर्द, नाक, कान, गला, जैसी बीमारियों का इलाज इस शिविर में किया जा सकेगा। इन तमाम बीमारियों से ग्रस्त लोग इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। प्रतिदिन प्रात 8 बजे से दिन के 12 बजे तक एवं सायं काल 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक यह शिविर आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा।
2022-08-12