थाना बड़नगर पुलिस द्वारा मेवात गैंग के सरगना से पूछताछ के दौरान किया अन्य मश्रुका जप्त*। अंतर्राजीय मैवात गैंग के मुख्य आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 01 डंफर, 14 आयशर, 01 माजदा ट्रक बरामद*। *वाहनों की कुल कीमत तीन करोड़ चालीस लाख रुपए*।

Listen to this article

थाना बड़नगर पुलिस द्वारा मेवात गैंग के सरगना से पूछताछ के दौरान किया अन्य मश्रुका जप्त।
अंतर्राजीय मैवात गैंग के मुख्य आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 01 डंफर, 14 आयशर, 01 माजदा ट्रक बरामद*।
*वाहनों की कुल कीमत तीन करोड़ चालीस लाख रुपए*।

पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन मे संपत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भुरिया* व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर *श्री रविन्द्र बोयट* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर *श्री मनीष मिश्र* व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.07.22 को गुजरात के अहमदाबाद से अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह *मैवात गैंग के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था*। चोर गिरोह का सरगना में गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही से अब तक कुल 16 ट्रक किमती 3 करोड, 40 लाख रूपये जप्त किये गये।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 14.06.22 को फरियादी द्वारा थाना बडनगर पर अपना डम्फर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना बडनगर मे अप. क्रं. 345/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
विवेचना में अपराध की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी बडनगर द्वारा डम्फर की तलाश करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें *दिनांक 19.07.2022 को रामोल टोल नाका अहमदाबाद से मेवात ट्रक चोर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ कर अहमदाबाद, सुरत (गुजरात) की अलग अलग पार्किंगो मे खड़े किये गये चोरी के कुल 16 ट्रक जप्त किये गये* । सरगना की निशादेही पर एक अन्य साथी निवासी अलवर राजस्थान को भी गिरफ्तार किया गया।
*वारदात का क्षेत्र*
ट्रक चोर गिरोह पहले पंजाब हरियाणा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ट्रक चोरी करता था । माह दिसंबर में इस गैंग का एक व्यक्ति चोरी के आयसर ट्रक सहित उ.प्र. के खुर्जा थाना क्षेत्र मे पकड़ा गया था । इसके बाद गिरोह द्वारा राजस्थान, म.प्र. व गुजरात मे ट्रक चोरी करने लगे। सरगना द्वारा पूछताछ मे माह जनवरी से जून तक की अवधि मे राजस्थान म. प्र. व गुजरात से अब तक करीब 20 ट्रक व 02 डंफर चोरी करना स्वीकार किया गया। डंफर की बरामदगी व अन्य ट्रको की बरामदगी व अहमदाबाद स्थित चोरी के वाहन ठिकाने लगाने वाली गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिये न्यायालय से गिरफ्तार आरोपी का 07 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है । जिसमें *आरोपी से दिनांक 25.07.22 को सुरत (गुजरात) से एक डम्फर व अहमदाबाद (गुजरात) से ट्राला व आयशर ट्रक बरामद किया गया। जिसमें टाटा कम्पनी का डम्फर थाना बड़नगर से चोरी की गई मश्रुका व एक आयसर थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर से चोरी गई मश्रुका को जप्त किया गया है*।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे