सोमवार दिनांक 25 जुलाई 2022 को इन्दौर केसर देवी पब्लिक स्कूल और वासु यश फ़ाउंडेशन के सौजन्य से चोरल रिज़ॉर्ट में Covid -19 बूस्टर डोज़ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण अंचल के लगभग 200 लोगों का टीकाकरण हुआ।
साथ ही 100 पौधों का पौधारोपण एवं स्कूल के 400 बच्चों और स्कूल के शिक्षकों का स्वल्पाहार और पधारने वाले सभी मेहमानों हेतु भोजन व्यवस्था की गयी। क्लब सचिव ला.दविंदर अरोरा द्वारा बच्चों के स्वल्पाहार हेतु 2000/ रूपये की राशि का सहयोग दिया,इस हेतु आपका आभार और धन्यवाद ।
प्रथम व द्वितीय उपाध्यक्ष ला. श्वेता खनूजा और ला. ड़ा. सरोज द्वारा भी स्वयं का टीकाकरण करवाकर शिविर का लाभ लिया गया।
BMO अधिकारी महू ड़ा. फ़ैसल अली, Block Incharge श्री अशोक नीकम और BPM श्री योगेश सोलंकी द्वारा टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया गया और शिविर समाप्ति पर आयोजनकर्ता ला.श्वेता खनूजा द्वारा BMO अधिकारी एवं सहायक टीकाकरण कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
ला. श्वेता खनूजा ने बताया
2022-07-26