श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली सांस्कृतिक श्रंखला “श्रावण महोत्सव 2022

Listen to this article

श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली सांस्कृतिक श्रंखला “श्रावण महोत्सव 2022” के क्रम में चार शनिवार ( क्रमशः 23 जुलाई, 30 जुलाई, 06 अगस्त व 13 अगस्त 2022 ) को होने वाले पूर्वरंग के प्रथम दिवस अर्थात आज 23 जुलाई को तीन प्रस्तुतियों शाम 7:00 बजे स्थान त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय, जयसिंहपुरा में गायन, वादन एवं नृत्य की होंगी। महोत्सव के अन्तर्गत प्रथम प्रस्तुत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उज्जैयनी का नाम गौरवान्वित करने वाले कलाकार श्री महेन्द्र बुआ सितार वादन के माध्यम से स्वाभिषेक करेगें । द्वितीय प्रस्तुति में देश की सुविख्यात शास्त्रीय गायिका एवं पंडित कुमार गंधर्व की पुत्री सुश्री कलापिनी कोमकली जी अपना शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। उसके पश्चात् तृतीय प्रस्तुति में शहर का नाम गौरान्वित करने वाली प्रतिष्ठित नृत्य संस्थान प्रतिभा संगीत कला संस्थान के शिष्य अपनी शिव पर आधारित कथक नृत्य की प्रस्तुति का मंचन करेगें ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे