शिव महापुराण कथा, एवं सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग अर्चन रुद्राभिषेक, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेवजी सरस्वती जी महाराज ने श्री झालरिया मठ श्री बालमुकुंद आश्रम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिडिया को बताया

Listen to this article

शिव महापुराण कथा, एवं सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग अर्चन रुद्राभिषेक कालसर्प, महाकाल, गोपूजन पित्र दोष निवारण, अनुष्ठान करके अपने पूर्वजों को शांति प्रदान कराएं। 23 जुलाई से 12 अगस्त तक दोपहर 1:00 बजे से श्री झलरिया मठ श्री बालमुकुंद आश्रम, नरसिंह घाट, हरसिद्धि माता मंदिर के पीछे, उज्जैन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेवजी सरस्वती जी महाराज ने बताया की कल सुबह 7 बजे रामधाट से कल जल भरकर कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो रामानुजन कोट से गुदरी चोराहा चोवीस खम्बा माता मंदिर से हरसिद्धि मंदिर होते हुए श्री झालरिया मठ पहुंचेगी वहीं शिव महापुराण कथा प्रारम्भ होगी शिव पुराण कथा का संस्कार Live Sanskar TV – 1 बजे से शुरु होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे