अजाक्स जिला उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में स्थित अशोक चक्र दिनांक 22 जुलाई 2022 को स्थापना की मान्यता दी गई के संबंध में कार्यक्रम संपन्न

Listen to this article

अजाक्स जिला उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में स्थित अशोक चक्र दिनांक 22 जुलाई 2022 को स्थापना की मान्यता दी गई के संबंध में कार्यक्रम संपन्न* अजाक्स जिला उज्जैन के अध्यक्ष डाॅक्टर आर एल परमार के नेतृत्व मे 22 जुलाई 2022 को 1947 राष्ट्रीय ध्वज के मध्य अशोक चक्र की स्थापना को मान्यता दिवस घोषित किया गया है जो धर्म और कानून का प्रतिनिधित्व करता हैं को अजाक्स जिला कार्यलय उज्जैन मे मनाया गया साथ ही आज निम्न बिंदुओं पर विचार किया जिसमें प्रदेश की बैठक में शामिल होने के संबंध में चर्चा एवं सुझाव दिए गए तथा अजाक्स कार्यालय भवन की नवीन स्थापना के संबंध में चर्चा एवं सुझाव क्या गया इस अवसर पर अजाक्स के निम्नानुसार पदाधिकारी उपस्थित रहे डॉक्टर आर एल परमार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी जिला अध्यक्ष पूर्व कोषाध्यक्ष सज्जनलाल मालवीय उपाध्यक्ष मोहनलाल मालवीय कोषाध्यक्ष डीएल भीलवाड़ा जिला सचिव अविनाश गुजराती सुरेंद्र मालवीय देवनारायण परमार तहसील अध्यक्ष नागदा गोपाल बामणिया कोषाध्यक्ष तराना प्रहलाद सिंह एरवॉल प्रकाश मालवीय तहसील सचिव नागदा शैलेंद्र गोठवाल रोहित मालवीय राहुल पुरवइया हंसराज शेर संजय सिदल आदि कार्यकम एवं बैठक मैं उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाॅ आर एल परमार द्वारा की गई डी एल भीलवाड़ा जिला मीडिया प्रभारी अजाक्स जिला उज्जैन

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे