*श्रावण मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी के पूर्व आवश्यक निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश, संभागायुक्त एवं आईजी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महाकाल मन्दिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।

Listen to this article

श्रावण मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी के पूर्व आवश्यक निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश, संभागायुक्त एवं आईजी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महाकाल मन्दिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

उज्जैन 11 जुलाई। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रावण मास-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारियों की व्यवस्थाओं का संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मन्दिर परिसर एवं मन्दिर के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश सम्बन्धित मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक को दिये। निर्देश दिये कि बेरिकेट्स व्यवस्थित लगाये जायें, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दो अगस्त को नागपंचमी होने के कारण अस्थाई फुट ओवर ब्रिज के कार्यों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। अस्थाई फुट ओवर ब्रिज के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। फुट ओवर ब्रिज 30 मीटर लम्बा एवं तीन मीटर चौड़ा रहेगा। संभागायुक्त ने सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिये हैं कि फुट ओवर ब्रिज व्यवस्थित व सुदृढ़ बनाया जाये। श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिये बेरिकेट्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वप्रथम बेगमबाग वाले वीआईपी रूट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पैदल बेगमबाग से महाकाल मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि श्रावण मास में दूर-दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके बाद अधिकारियों ने हरसिद्धि चौराहा, चारधाम के समीप स्थित पार्किंग वाले स्थल, दर्शनार्थियों के प्रवेश एवं निर्गम की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात भगवान महाकाल के परम्परागत सवारी मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, एडीएम श्री संतोष टैगोर आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

भगवान श्री महाकालेश्वर की पहली सवारी 18 जुलाई को

श्रावण एवं भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में प्रथम सवारी 18 जुलाई को निकाली जायेगी। द्वितीय सवारी 25 जुलाई को, तृतीय सवारी एक अगस्त को, चतुर्थ सवारी 8 अगस्त को, 15 अगस्त को पंचम सवारी और 22 अगस्त को शाही सवारी निकाली जायेगी। नागपंचमी पर्व 2 अगस्त को मनाया जायेगा। इस दिन वर्ष में एक बार खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन होग्।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे