*अग्निपथ आंदोलन को देखते हुए उज्जैन पुलिस सक्रिय*। *पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में शहर के लगभग 35 कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ आयोजित की गई बैठक*। *शहर में अराजकता फैलने वालो पर होगी कड़ी कानूनी कार्यवाही*।

Listen to this article

*अग्निपथ आंदोलन को देखते हुए उज्जैन पुलिस सक्रिय*।
*पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में शहर के लगभग 35 कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ आयोजित की गई बैठक*।
*शहर में अराजकता फैलने वालो पर होगी कड़ी कानूनी कार्यवाही*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में , एडीएम *श्री संतोष कुमार टैगोर*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *डॉ इंद्रजीत बकलवाल* द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दिनांक 20.06.22 को उज्जैन शहर के लगभग *35 सेना भर्ती कोचिंग के संचालकों* के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग का उद्देश्य सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना पर बढ़ा प्रतिरोध है।जिसको मद्देनजर रखते हुए निम्न बिंदुओं पर कोचिंग संस्थानों के संचालकों को निर्देश दिए गए।

*समस्त सेना भर्ती कोचिंग संचालकों को निर्देश दिये गए कि अपने–अपने कोचिंग संस्थानों में कोचिंग ले रहे युवा विद्यार्थियों की काउंसिलिंग करे*
*कोचिंग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवश्यक रुप से अवगत करवाएं कि वे किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को भंग करने वाले कार्यों में संलिप्त न हो।*
*कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर उन्हें समझाइश दे कि समस्त सोशल मीडिया एक्टिविटी उज्जैन साइबर पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है इसलिए किसी भी अग्निपथ योजना से संबंधित भ्रामक प्रमाणिक असत्य मैसेज को शेयर या फॉरवर्ड ना करें , यदि कोई व्यक्ति अग्नीपथ योजना के संबंध में भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड करते हुए पाया जाता है तो उसके बाद उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*
*अग्निपथ योजना को लेकर कोचिंग ट्रेनर व संचालक यदि युवाओं को उकसाते पाए जाते है तो उनके विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान के तहत सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*आम जनता से अपील*

*उज्जैन पुलिस नौजवानों / युवा विद्यार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी अन्य व्यक्ति की भ्रामक बातो में न आएं। यदि उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत हो गया तो वह पूरे जीवन में सरकारी नौकरी नहीं पा सकेंगे। साथ ही अभिभावकों से कहा गया कि अपने बच्चो का ध्यान रखे व उन्हे किसी भी गैर कानूनी कार्य में शामिल न होने दे।*
*यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार के भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड या शेयर करता है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 07342525253 या शांति मोबाइल नंबर7049119001 पर देकर उज्जैन पुलिस का सहयोग करे।*

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे