*थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में एक बदमाश के लाखो के अवैध अतिक्रमण को किया धराशाही* ।
*शासन/प्रशासन व नगरनिगम/राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से आरोपी की अवैध सम्पत्ति की गई ध्वस्त* ।
*बदमाश पूर्व में केकेसी जैसे आपराधिक ग्रुप का रहा सक्रिय सदस्य*।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया* व अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री अश्विन कुमार नेगी* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री गगन बादल* के नेतृत्व में पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/ निर्माण,जुआ सट्टा संचालित करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों /आरोपियों के विरुद्ध अभियान जारी है।
इसी तारतम्य में एक बदमाश जो कि पूर्व में केकेसी जैसे अवैधानिक सोशल मीडिया ग्रुप का सक्रिय सदस्य रह चुका है, पर कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व एवं नगर निगम टीम उज्जैन द्वारा समन्वय स्थापित कर आज *दिनांक 12.05.22* को बड़ी कार्रवाई कर आरोपी द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जमींदोज किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया ।
*आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड*
आरोपी पर पूर्व में थाना जीवाजीगंज पर मारपीट,गाली गलौज, गृह भेदन, गंभीर चोट पहुंचाना, अवैध हथियार अधिनियम एवं हत्या जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बादल, उप निरीक्षक अंकित बनोठा, प्रआर 253 चंद्रपाल सिंह,आर 884 मनीष यादव, आर 1240 श्याम सिंह के साथ थाना कोतवाली, थाना भेरूगढ़ ,थाना देवासगेट, थाना नानाखेड़ा, महिला थाना, थाना माधवनगर व थाना चिमनगंज के समस्त बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।