महामंडलेश्वर बोले- राजाभोज ने बनवाया था मंदिर हाईकोर्ट में याचिका लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
महामडंलेश्र्वर ने आज जानकारी दी शाम को दानीगेट स्थित बिना निव की मस्जिद का अवलोकन करेगा फोन पर चर्चा मे बताया।
उज्जैन दांनीगेट क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद को लेकर आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेश्वरानंदजी सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका लगा कर दावा करेंगे कि यह मस्जिद नहीं मंदिर है। याचिका लगाने के बाद वे इसके परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे काशी की तरह अब नगर में भी मंदिर मस्जिद विवाद गहराने लगा है । किया महामंडलेश्वर ने दानी गेट स्थित मस्जिद को लेकर दावा किया किया है कि मस्जिद से पहले यहां राजाभोज द्वारा बनवाया मंदिर था। । इसमें देव प्रतिमाएं और मंदिर के स्तंभ मौजूद हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि सोमवार को वे हाईकोर्ट में मंदिर वापस लेने के लिए याचिका दायर करेंगे। इसके बाद परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ होगा। विक्रम विश्वविद्यालय के पुरावेत्ता डॉ. रमन सोलंकी ने महामंडलेश्वर द्वारा जारी फोटो देखने के बाद बताया फोटो में दिखाई दे रहे स्तम्भ एक हजार साल पुराने परमार कालीन हैं। राजाभोज ने धार स्थित भोजशाला की तरह उज्जैन में भी शिप्रा किनारे भोजशाला बनाई थी, जहां विद्वान रहा करते थे। राजा भोज ने नगर में निर्माण कराए थे। परमार कालीन कई पुरा अवशेष आज भी मिलते हैं। प्रशासन को जानकारी देंगे महामंडलेश्वर ने कहा कि पुरातत्व विद् ने इसकी पुष्टि कर दी है कि मस्जिद पहले राजा भोज द्वारा बनवाया मंदिर और पाठशाला थी। इसमें शिव और गणेश की प्रतिमाएं थी। यह स्थान फिर से लेने के लिए एसपी और कलेक्टर को पुरातत्व साक्ष्यों के साथ जानकारी दी जाएगी। धार की भोजशाला के लिए भी हम जल्द ही कोर्ट जाएगे ।
2022-05-12