जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय उज्जैन लिगल एंड क्लिनिक पी एल वी :- रचना शर्मा उज्जैन द्वार जानकारी दी गई ।

Listen to this article
  1. उज्जैन आज़ दिनांक 6 /5/22 को राजेन्द्र नगर, आगर रोड उज्जैन में निशुल्क विधिक सहायता शिविर , लगाया गया।, जिसमे महिलाओं को घरेलू हिंसा, कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को राहत कोष की जानकारी दी गई।संबंधित पैंपलेट बाटे गए तथा श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई ।साथ ही 14 मई 2022को होने वाली नैशनल लोक अदालत के बारे में प्रचार प्रसार कर ,प्ली बर्गेनिग,मध्यस्थता,समझौते ,एवं वाद समाप्ति संबंधी कानूनी सहायता का महत्व बताया गया। महिलाओ को उनके सार्वजनिक हितार्थ सेवाओ,स्वास्थ,फ़ास्ट डायल नंबर,पाक्सो क़ानून ,साइबर सेल,वन स्टॉप सेंटर,संबल योजना,विधवा ,सीनियर सिटीजन पेंशन ,पीड़ित प्रतिकर,आदि योजनाओं से अवगत कराया जाकर उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान उपाय भी बताए गए।
    शिविर में PLV रचना शर्मा मध्यप्रदेश प्रदेश जनअभियान परिषद परामर्श दाता माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज अपराध शास्त्र प्रथम वर्ष की छात्रा
    व आगनवाड़ी कर्ता दुर्गा पंवार
    अन्य महिलाए व बच्चे उपस्थिति थे
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे