*युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज हुए झूठे प्रकरण के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया*
*जिला युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न*
उज्जैन/प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और व्यापम कांड के विरोध में 12 मई को युवा शंखनाद कार्यक्रम किया जाना है आज इसी संदर्भ में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जिसमे शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं उज्जैन जिला प्रभारी स्वीटी पाटिल विशेष रूप से उपस्थित रही बैठक में सुश्री स्वीटी पाटिल द्वारा प्रत्येक विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष सहित युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में 12 मई को भोपाल पहुंचने हेतु निर्देशित किया
बैठक के पश्चात विगत दिनों हुई सिवनी में दो आदिवासी भाइयों की निर्मम हत्या के विरोध में व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पर प्रदेश सरकार द्वारा षड्यंत्र पूर्वक प्रकरण दर्ज कर उन्हें फसाने की जो कोशिश की जा रही है उसके विरोध में जिला युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला क्षीर सागर पर कांग्रेस कार्यालय के सामने जलाया गया पुतला दहन के दौरान पुलिस से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हुई ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार बदला लेने की भावना से राजनीति कर रही हैं सरकार द्वारा कांग्रेस के लोगो पर नित नए झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे है अभी हाल ही में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पर भी इसी प्रकार झूठ प्रकरण दर्ज करवाया गया है जिसके विरोध में हम सब ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया व हम उन्हे आगाह करते है की इस तरह की गन्दी राजनीति बंद करे हम डरते नही है सरकार की गलत नीतियों का सदेव विरोध करते रहेंगे ।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष दीपेश जैन, धर्मेंद्र गुर्जर, रवि यादव, मुख्तियार हुसैन, शाकिर खान , अंशय शर्मा, अंकित विशु यादव, यशवंत चौहान, राजेश चौधरी, तेजकरण डांगी, चिराग खत्री, रोहित यादव, छोटेलाल मंडलोई, जीत आंजना, प्रदीप वाजपाई, मुकुल घुरैया, विजय सिंह कसाना, राज उदयवाल, जितेन पटेल, अविनाश गवरी,गौरव शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, प्रतीक टांक, प्रकाश तिवारी , कृष्णा कौशिक, हिमांशु शुक्ल, रोहित लश्करी, मयंक नागर, विनय मंडलोई, आदित्य देपते, अरशद खान, जुबेर मेव, नदीम खान, प्रतीक मालवीय, चेतन उपाध्याय, सागर गुंजाल, विजय देवड़ा, दीपेश राव, रजनीश जोशी, सैय्यद बिलाल अहमद, जमील अहमद, अर्पित यादव, मनीष किर, राकेश मीना, मनीष बेतवाल, सुनील चौधरी, अभिषेक भारद्वाज , विनय मंडलोई, रोहित यादव रिंकू , राहुल पटेल , अफजल भाई बेकरी वाले , ईशान राजावत आदी उपस्थित थे ।
2022-05-07