*चौराहे पर सब्जी बेचने का काम करने वाली अंकिता बनीं- जज इंदौर के मूसाखेड़ी की सड़कों पर सब्जी बेचने वाली बेटी अंकिता नागर के हाथों में अब न्याय का तराजू होगा ।

Listen to this article

*चौराहे पर सब्जी बेचने का काम करने वाली अंकिता बनीं- जज*

इंदौर के मूसाखेड़ी की सड़कों पर सब्जी बेचने वाली बेटी अंकिता नागर के हाथों में अब न्याय का तराजू होगा,,,आखिर यह किसने सोचा होगा कल तक जिन हाथों में सब्जी-भाजी बेचने के लिए तराजू हुआ करता था,,,एक दिन उन्हींहाथों मैं न्याय का तराजू होगा,,,यह सब दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है, प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती,,,
मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को इस बात की जानकारी जैसे ही लगी तो वह अंकिता के घर पहुंचे तथा उनका सम्मान किया,,,इस मौके पर पुरानी बातें याद आ गई एवं कहा कि मैं भी इसी तरह किसी समय सब्जी बेचा करता था,,,आज मैं कैबिनेट मंत्री बन गया हूं,,एवं यह बेटी सब्जी बेचते- बेचते सीविल जज बन गई,,,
काम कोई भी छोटा नहीं होता,,, सकारात्मक सोच,,दृढ़ इच्छाशक्ति,, निर्धारित लक्ष्य,,,एक दिन मंज़िल तक पहुंचा ही देती है,,,

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे