सिंधी कालोनी तिराहे पर वरियलदास थावरदास किराने की दुकान पर करीबन 75 हज़ार की चोरी कल रात की घटना डबल सटर के दरवाजे की रीप उखाड कर अन्दर धुले चोर । संतराम सिन्ध कालोनी तिराहे पर दुकान से मात्र 150 मिटर पर पुलिस रात मे गसत के लिए बैठे रहते है।

Listen to this article

सिंधी कालोनी तिराहे पर वरियलदास थावरदास किराने की दुकान पर करीबन
75 हज़ार की चोरी कल रात की घटना डबल सटर के दरवाजे की रीप उखाड कर अन्दर धुले चोर ।
संतराम सिन्ध कालोनी तिराहे पर दुकान से मात्र 150 मिटर पर पुलिस रात मे गसत के लिए बैठे रहते है ।

आज दिनांक 7 मई शनिवार सुबह गोरव लालवानी ने बताया की मेरी किराने की दुकान के पड़ोस में संतोष डेयरी दुकान वाले रवि आहुजा ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान की शटर में लगे ताले टुटे हुए है, फोन पर दी गई सूचना पर में दुकान पर पहुंचा तो मेने देखा कि दुकान की शटर का ताले और शटर टुटी हुई है मेने अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था मेने किराना दुकान में रखा सामान चेक किया तो उसमे किमती किराना समान टेलकम पाउडर किमती लगभग 8000 रुपये, चाकलेट किमती लगभग 7000 रुपये, ड्रायफ्रुट पैकेट किमती लगभग 1000 रुपये, देशी घी के पैकेट किमती लगभग 8000 रुपये, कासमेटिक आयटम लगभग 6000 रुपये व 10,000 से 12,000 रुपये नगदी व अन्य सामान किमती लगभग 25,000 रुपये रखे थे जो नहीं मिले कोई अज्ञात बदमाश रात्री में दुकान की शटर में लगा ताला तोड़कर दुकान में घुसकर किराने का सामान व नगदी चुराकर ले गया है। थाना नीलगंगा ने प्रकरण दर्ज कर लिया गया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे