*”विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस”* पर प्रेस क्लब द्वारा “पत्रकारिता एक धर्म” विषय पर परिचर्चा में हमारे शहर के वरिष्ठ पत्रकारों अपने अपने विचारों के माध्यम से उपस्थित पत्रकार साथियो को मार्गदर्शन दिया सत्य लिखना ही सच्ची पत्रकारिता है ।. अतिथि वक्ताओं में वरिष्ठ पत्रकार डॉ नरेंद्र चौकसे, श्री नरेश सोनी, श्री रमेश शर्मा, श्री राजेन्द्र पुरोहित जी खालिक मंसूरी जी राजेश करे, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता एवं अन्य रहें स्वागत भाषण सचिव विक्रम सिंह जाट ने किया…

Listen to this article

*”विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मंगलवार दिनांक ३ मई पर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “पत्रकारिता एक धर्म” विषय पर परिचर्चा में सर्व प्रथम
प्रेस कलब सचिव विक्रम जाट ने स्वागत भाषण किया वरिष्ठ अतिथिओ का पुष्प माला से सर्व प्रथम डाक्टर नरेंद्र चोकसे जी को संजय पुरोहित रमेशचंद्र शर्मा श्याम भारतीय नरेंद्र सोनी जी मनीष पांडेय राजेश खरे दीपक टंडन श्री मती मीनाक्षी गुप्ता दिनेश मालवीय राजेन्द्र पुरोहित जी सचिन कसतुरे खालिक मंसूरी जी प्रणव नागर ने किया हमारे शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचारों के माध्यम से उपस्थित होकर पत्रकार साथियो को पत्रकारिता पर उच्च विचारो एवं सच्ची पत्रकारिता पर मार्ग मार्गदर्शन दिये अतिथि वक्ताओं में वरिष्ठ पत्रकार डॉ नरेंद्र चौकसे, श्री नरेश सोनी, श्री रमेश शर्मा, श्री राजेश करे, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता थे।
तत्पश्चात आगंतुओ को कलम स्वरुप भेंट राजेश रावत जी भारत सिंह चोधरी अभिषेक नागर वरुणा पंड्या प्रणव नागर सचिन कस्तुरे अपुर्व देवड़ा ने भेंट की।
इस विश्व प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह जी हाडा सह सचिव रवि सेन जी कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर शादाब अंसारी पुषकरण दुबे गोविंद प्रजापत और भी कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डाक्टर गणपत सिंह चौहान ने माना।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे