बेहद दुखद खबर उज्जैन भारतीय जनता पार्टी उज्जैन ग्रामीण के जिला मीडिया प्रभारी *पंकज चौहान* का निधन हो गया है

Listen to this article

* पंकज भाई तुम बिन कमल ही नही मन भी मुरझा गया….*

उज्जैन भाजपा के युवा समर्पित कार्यकर्ता और ग्रामीण जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी पंकज भाई चौहान का बुधवार को दुखद निधन हो गया… उनकी उम्र मात्र 30 साल की थी ……पंकज भाई का विवाह 3 साल पहले हुआ था और 2 माह पहले ही उनके यहां पुत्री ने जन्म लिया …39,साईंधाम निलगंगा क्षेत्र निवासी पंकज भाई सभी के कि चहेते थे,,,,,और लोकप्रिय भी,,,,इस दुखद घटना के दौरान उनकी पत्नी मायके में थी जिन्हें उज्जैन लाया गया…. पंकज भाई के अचानक निधन की खबर जैसे ही उज्जैन पहुंची तो न सिर्फ भाजपाई बल्कि उन्हें जानने वाले सभी उनके मित्र -परिचित भी गमगीन हो गए ,,,,,,दरअसल बहादुर सिंह मुंडला के परिवार में विवाह समारोह की पत्रिका वह स्वयं ही बांट रहे थे ,,,,,जिससे कि वह लगभग हर उस शख्स से मिल लिए जिन्हें वह बेहतर तरीके से जानते थे,व स्नेह रखते थे,,,,,,मुझसे भी परसों ही विवाह आमंत्रण के सिलसिले में मिले और कहा कि जनता की अदालत से फुर्सत निकालकर विवाह समारोह में आना है,,,,,, हालांकि पार्टी न्यूज़ के चलते पंकज भाई से रोज फोन पर भी बातचीत हुआ करती थी ,,लेकिन आज दोपहर जब भाजपा के एक नेता का फोन आया तो उनकी बात सुनकर मैं स्तब्ध रह गया,,,आखिर क्यों पंकज भाई,,,,,????, पंकज भाई की विशेषता यह थी कि वे कभी भी पार्टी के आंतरिक मसलो को कई बार पूछे जाने पर भी नहीं बताते थे,,,, और हमेशा सकारात्मक खबरें छापने का आग्रह करते थे।।।। पंकज भाई मंगलवार को भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के विवाह समारोह से निवृत्त होकर रात को घर पहुंचे और आज सुबह बुधवार को वह रेडी होकर इंगोरिया स्थित अपनी कपड़े की दुकान पर पहुंचे,,,,, यहां बैठ कर मोबाइल में बोरमुंडला जी के यहां हुए विवाह की तस्वीरें देखकर पोस्ट करने की तैयारी कर रहे थे ,,,,,तभी अचानक बैठे बैठे ही दीवार के सहारे निढाल हो गए ,,,,,यह दृश्य उनकी दुकान के सामने वाले कुछ लोगों ने देखा तो दौड़ कर आए और तुरंत दुकान के सामने स्थित इंगोरिया के अस्पताल में ले गए,,,,, जहां मौजूद डॉक्टर ने तुरंत पंकज भाई को उज्जैन रेफर किया,,,, लाख कोशिशों के बावजूद पंकज भाई को बचाया नहीं जा सका,,, पंकज भाई को साइलेंट अटैक आया या कुछ और स्वास्थ्यगत समस्या हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है,,,, लेकिन पंकज भाई ने कम उम्र में बहुत काम भी किया और नाम भी किया,,,,, उनकी रिक्ता को कभी पूरा नहीं किया जा सकता,,,,, बाबा महाकाल से यही कामना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे