*जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री यादव दिल्ली पदस्थ*
उज्जैन 20 अप्रैल। उज्जैन जिले के एनआईसी में कार्यरत जिला सूचना अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव को भारत सरकार द्वारा दिल्ली में पदस्थ किया गया है। वे वहां पर विदेश मंत्रालय के अधीन ई-पासपोर्ट योजना के तहत काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि डीआईओ के पद पर रहते हुए श्री धर्मेन्द्र यादव ने सिंहस्थ-2004 एवं 2016 के आईटी इंचार्ज के रूप में कार्य किया। उन्होंने जीआईएस योजना वर्क्स मॉनीटरिंग सिस्टम, कम्पलेंट मॉनीटरिंग एण्ड रिड्रेसल सिस्टम, स्मार्ट सिटी में आईटीएमएस को वाहन से इंट्रीगेशन सिस्टम, जिले की डिजिटल पेमेंट पॉलिसी, विभिन्न निर्वाचनों की आईटी गतिविधियों का संचालन, ई-उपार्जन आदि उल्लेखनीय कार्य किये हैं। एनआईसी के मुख्यालय द्वारा अब श्री यादव को विदेश मंत्रालय के साथ ई-पासपोर्ट जो कि इसी बजट में पारित हुआ है को तैयार करवाने व स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।