*उज्जैन पुलिस नें किया सब्जी व्रिकेता के घर हुई चोरी का 24 घण्टे के भीतर खुलासा*। *थाना कोतवाली पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार*। *सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित लगभग 2.50 लाख रुपये का मश्रुका आरोपी से बरामद*।

Listen to this article

*उज्जैन पुलिस नें किया सब्जी व्रिकेता के घर हुई चोरी का 24 घण्टे के भीतर खुलासा*।
*थाना कोतवाली पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार*।
*सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित लगभग 2.50 लाख रुपये का मश्रुका आरोपी से बरामद*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा संपत्ति संबंधीत गंभीर अपराधो में त्वरित निकाल व आरोपीयो की अति शीघ्र गिरफ्तारी, चोरी, लूट, डकैती जैसे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री आकाश भुरिया* तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *श्री सचिन परते* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली *श्री अमित सोलंकी* द्वारा थानास्तर पर टीम का गठन कर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करने व आरोपी को गिरफ्तार कर कुल लगभग 2.50 लाख मश्रुका आरोपी से बरामद करने में सफलता हासिल की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 19.04.2022 को फरियादिया द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गई कि बीती रात फरियादिया अपने परिवार के साथ रात करीब 11 बजे परिवार सहित तीसरी मंजिल पर सोने चली गई थी। सुबह करीब 07.00 बजे फरियादीया और उसके पति ने कीचन में लगा ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो कीचन से लगे स्टोर में रखी अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था तथा उसमें रखा सामान भी बिखरा हुआ था। फरियादिया द्वारा अलमारी का लाकर खोलकर देखने पर उसमें रखी नगदी रकम लगभग 12 हजार रुपये तथा फरियादिया की सोने चांदी के ज्वेलरी गायब थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश रात 11 बजे से सुबह 7 बजे के बीच चोरी करके ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 97/2022 धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर अधिकारियों द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी कोतवाली को टीम का गठन कर जल्द से जल्द अज्ञात चोर की गिरफ्तारी तथा चोरी गये मश्रुका की बरामदगी के लिये निर्देशित किया गया व अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया।
कार्यवाही के दौरान फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तथा डाग स्काड की टीम द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया तथा घटनास्थल के आस पास के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार किये गये प्रयासों के फलस्वरुप मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों से प्राप्त सर्वेलांस के आधार पर थाना कोतवाली की टीम द्वारा घटना के *24 घण्टे के अंदर एक आरोपी को दिनांक 20.04.22 को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर फरियादीया के घर से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम सहित लगभग 2.5 लाख रुपये का मश्रुका आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है।* प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पुछताछ की जा रही है।
*आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम, चोरी, गृह अतिचार/गृह भेदन, जैसी धाराओं में *कुल 02* प्रकरण दर्ज है
*बरामद मश्रूका*
01. 1 सोने का हार,
02. 1 जोड़ी सोने के झुमके,
03. 1 सोने का पेंडल,
04. 1 सोने का मंगलसुत्र,
05. 1 जोड़ी कान की सुई धागा पैटर्न की बाली,
06. 1 जोडी चांदी की पायल,
07. 1 चांदी का करघोना,
*नगदी 11,000 हजार रुपये सहित कुल अनुमानित मुल्य लगभग 2.50 लाख रुपये*।
*सराहनीय भूमिका*
उक्त संपुर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमित सोलंकी, सउनि चन्द्रभान सिंह, प्र.आर. 1157 ओमप्रकाश मिश्रा, प्र.आर. 329 सुरेश शिन्दे तथा आर. 44 अश्विनि पाठक की सराहनीय भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे