*श्री उज्जड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर* पर परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री रणछोड़दासजी महाराज की प्रेरणा से *हनुमान प्राकट्योत्सव* के शुभावसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Listen to this article

*श्री उज्जड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर* पर परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री रणछोड़दासजी महाराज की प्रेरणा से *हनुमान प्राकट्योत्सव* के शुभावसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और श्री हनुमानजी के दर्शन लाभ लेकर अपने जीवन को पावन किया।
इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार और चोला अर्पण किया गया और उनकी षोडशोपचार अभिषेक पूजन व अर्चनाकर ,आरती के पश्चात श्री राम मारुति यज्ञ किया गया। यज्ञ पूर्णाहुति पश्च शाम 7.00 पर महाआरती कर भण्डारे की शुरुआत की गई जिसमे रात्री 12 बजे तक श्रद्धालुजन भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे । यह जानकारी आशीष पुजारा ने दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे