*आम जनता से आगामी सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की की गई अपील*।
*आगामी त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च*
आगामी त्योहारो को शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज *दिनांक 14-04-22* को पुलिस अधीक्षक उज्जैन , *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के मार्गदर्शन में एक फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया* शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारीगण थाने के 1-1-6 बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री *जयप्रकाश आर्य* विशेष सशस्त्र बल व शासकीय वाहन के साथ मौजूद रहे ।
पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च मय बलवा ड्रिल सामग्री के हरि फाटक ब्रिज के नीचे से प्रारम्भ होकर उज्जैन शहर के संवेदनशील क्षेत्रों जैसे बैगमबाग, तोपखाना,गुदरी ,पटनी बाजार, ,कमरी मार्ग,केडी गेट,खजुर वाली मस्जिद, निकास चौराहा, बीमा चौराहा, सती गेट , सर्राफा, गोपाल मंदिर से होते हुए छत्री चौक पर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा आगामी सभी त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है
*पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आम जनता को आगामी त्योहारों की हार्दिक शुभकामना देते हुये शांतिपूर्वक तरीके से मनाए जाने की अपील करते हुये कहा कि शहरवासियो की सुरक्षा के लिये उज्जैन पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी, ।*
फ्लैॅग मार्च में उपरोक्त अधिकारियो सहित जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल, 25 वीं वाहिनी, 32 वी वाहिनी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त बल , पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का बल, पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय का बल लगभग 150 अधिकारी/कर्मचारी मय बलवा ड्रिल सामग्री बॉडीगार्ड, हेलमेट व केन के उपस्थित थे ।
2022-04-14