बजट को लेकर उज्जैन दक्षिण विधानसभा के विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार माना
बजट को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया है । मंत्री मोहन यादव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी विभागों को धनराशि दी है । उच्च शिक्षा को लेकर कला वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लिए 2100 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है । तो वहीं उच्च शिक्षा में सुधार के लिए 470 करोड रुपए का बजट दिया गया है । इसके साथ ही शासकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के लिए 220 करोड रुपए दिए गए है। मंत्री मोहन यादव ने कहा कि बजट से नई शिक्षा नीति को बल मिलेगा उन्होंने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का भी आभार माना है।