बजट को लेकर उज्जैन दक्षिण विधानसभा के विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने मुख्यमंत्री ओर वित्त मंत्री का आभार माना

Listen to this article

बजट को लेकर उज्जैन दक्षिण विधानसभा के विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार माना

बजट को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया है । मंत्री मोहन यादव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी विभागों को धनराशि दी है । उच्च शिक्षा को लेकर कला वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लिए 2100 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है । तो वहीं उच्च शिक्षा में सुधार के लिए 470 करोड रुपए का बजट दिया गया है । इसके साथ ही शासकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के लिए 220 करोड रुपए दिए गए है। मंत्री मोहन यादव ने कहा कि बजट से नई शिक्षा नीति को बल मिलेगा उन्होंने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का भी आभार माना है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे