उज्जैन शिवरात्रि पर दीपोत्सव के आयोजन पर 2100 दिप माला प्रचलित कर रोशनी से जगमगायेगा अलखमेहर धाम मंदिर

Listen to this article

शिवरात्रि पर आयोजित दीपोत्सव पर 2100 दिप प्रचलित कर रोशनी से जगमगाये का अलखमेहर धाम मंदिर

उज्जैन महाशिवरात्रि पर अलखमेहर धाम संनातन मदिंर शिवाजी पार्क पर मंहत स्वामी आत्मदास उदासीन के नेतृत्व में 2100 दिपक लगाये जायेंगे वही दीप प्रज्वलित की रोशनी से जगमगाए का अलखमेहर धाम मंदिर शिवरात्रि महामहोत्सव दिप प्रचलित मे मदिंर के सभी सेवक के साथ दीपोत्सव का निर्णय लिया गया है यह जानकारी सेवक अमर दास ने दी है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे