उज्जैन शिव नवरात्रि के पांचवे दिन बाबा महाकाल ने दिये मन महेश स्वरूप में दर्शन

Listen to this article

शिव नवरात्रि के पांचवे दिन बाबा महाकाल ने दिये मन महेश स्वरूप में दर्शन

25 फरवरी 2022 शिवनवरात्रि के पंचम दिवस सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने मन महेश स्वरूप धारण कर भक्तों को दर्शन दिये। जिसमें प्रात: श्री महाकालेश्वर मंदिर के नैवैद्य कक्ष में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का पूजन किया गया तथा कोटितीर्थ कुण्ड के पास स्थापित श्री कोटेश्वर महादेव के पूजन के पश्चात शासकीय पुजारी पं. घनश्या्म शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनि रूद्रपाठ से किया गया. सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नीले रंग के वस्त्र धारण करवाये गये, साथ ही भगवान श्री महाकालेश्वर को मन महेश स्वरूप का श्रृंगार कर बाबा को मुकुट, मुण्ड माल, एवं फलों की माला धारण करायी गयी।
————————26 फरवरी शनिवार को भगवान श्री महाकाल उमा महेश स्वरूप में दर्शन देंगे।
——————————
वाराणसी से माधवी कनकधारा वरप्रसाद सूर्यपनेनी वी जी काशी विश्वनाथ ट्रस्ट, बनारस द्वारा भगवान श्री महाकाल को रुद्राक्ष अर्पित किए गए. मंदिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि मंदिर द्वारा श्रद्धालूजन को एक एक रद्राक्ष प्रसाद स्वरूप वितरित किया जावेगा.
—————-
मंदिर प्रांगण में शिवनवरात्रि निमित्त सन् 1909 से कानडकर परिवार, द्वारा हरिकीर्तन की सेवा दी जा रही है, इसी तारतम्य में कथारत्न हरिभक्त परायण पं. श्री रमेश कानडकर जी द्वारा शिव कथा, हरिकीर्तन की प्रस्तुति सायं 04:00 से 06:00 बजे तक
रोजाना की जा रही है.
अपील
**********
वर्तमान विस्तारीकरण के मद्देनजर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दर्शनार्थियों को कम पैदल चलने के क्रम में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा व मैजिक वाहन लगाए जाना प्रस्तावित है इस हेतु शिवरात्री पर्व के परिप्रेक्ष्य में श्रद्धालुओं की परिवहन सुविधा हेतु
जो भी दानदाता 02 दिवस् हेतु, 12 घंटे के स्लॉट में, ई-रिक्शा / मैजिक परिवहन वाहन मंदिर समिति को निःशुल्क प्रदान कर सकते हैं कृपया मंदिर कार्यालय में सूचित करें अथवा मंदिर के दूरभाष क्र.
0734 2550563
0734 2551295
पर सम्पर्क कृपया करे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे