उज्जैन की प्राचीन धरोहर को सहजने का कार्य निरंतर जारी शहर के कुँऐ बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य उज्जैन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे हैं।

Listen to this article

उज्जैन की प्राचीन धरोहर को सहजने का कार्य निरंतर जारी*
* उज्जैन में प्राचीन समय से जल स्त्रोत के मुख्य आधार रहे शहर के कुँए एवं बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य, उज्जैन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे हैं,,,
* जिसके अंतर्गत 1.महावीर बावड़ी (पिपली नाका), 2.तिलकेश्वर मंदिर बावड़ी, 3.मोदी का चोपड़ा बावड़ी ,4.नगर कोट की महारानी बावड़ी, 5. पुष्कर बावड़ी,,,
* उज्जैन में प्राचीन समय से धार्मिक आस्था का प्रतीक रहे सप्तसागर जीवनोद्धार की बाट जो रहे थे तथा हाल ही में साधु संत, समाजसेवी एवं जीर्णोद्धार समिति द्वारा धरना दिया गया था तब जाकर स्थानीय शासन-प्रशासन ने इस बात पर ध्यान दिया तथा जन सहयोग आदि के माध्यम से गोवर्धन सागर मैं सफाई का कार्य किया गया,,,अभी भी सप्त सागरो में कई ऐसे भी है जिन्हें जीवनोद्धार तथा अतिक्रमण मुक्त कराया जाना शेष है,,वही प्राचीन कुआं- बावड़ी की सफाई का कार्य भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जोरों पर चल रहा है तथाइनका धीरे- धीरे पुराना स्वरूप लौट रहा है

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे