उज्जैन श्री महाकाल विकास परियोजना के लोकार्पण वाले कार्य 15 मार्च तक पूरा करने के निर्देश एवं टाटा के काम में ढिलाई पर कलेक्टर आशीष सिंह ने नाराजगी जाहिर की

Listen to this article

*श्री महाकाल महाराज विकास परियोजना के लोकार्पण वाले कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश, टाटा के काम में ढिलाई पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की*

उज्जैन 17 फरवरी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज श्री महाकाल महाराज विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा सिंहस्थ मेला कार्यालय में की। कलेक्टर ने रूद्र सागर में सीवर का पानी मिलने से रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों में ढिलाई के लिये टाटा के इंजीनियरों के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि वर्किंग प्लान बनाते हुए 15 मार्च तक रूद्र सागर में सीवर का पानी मिलने से रोकने का कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि हर बार नई टाईम लाइन देने की बजाय सभी कार्य समय पर पूर्ण होना चाहिये। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि अप्रैल माह के अन्त अथवा मई माह के प्रथम सप्ताह में इस कार्य का लोकार्पण प्रस्तावित है। इसी के मद्देनजर सभी कार्य 15 मार्च तक पूर्ण हो जाने चाहिये। कलेक्टर ने उक्त निर्माण कार्य से जुड़े सभी इंजीनियर एवं अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, एडीएम श्री संतोष टैगोर, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, एसडीएम श्री संजीव साहू, महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ सहित स्मार्ट सिटी एवं टाटा के इंजीनियर्स मौजूद थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि महाकाल कॉरिडोर में म्युरल फिनिशिंग का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जायेगा। इसी तरह बेगमबाग क्षेत्र का कार्य भी 31 मार्च तक पूर्ण किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिये एक-एक दिन महत्वपूर्ण है, इसलिये प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते हुए कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये। उन्होंने चारधाम से त्रिवेणी संग्रहालय मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के कारण प्रोजेक्ट को डिले नहीं किया जाये। रोड की खुदाई के बाद जनता की परेशानियों को देखते हुए निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण करना चाहिये। बैठक में जानकारी दी गई कि शिखर दर्शन एवं लाईट एण्ड साउण्ड के टेण्डर शीघ्र जारी किये जायेंगे। कलेक्टर ने वीआईपी मूवमेंट प्लान, महन्त निवास, वीरभद्र अखाड़े का प्लान तथा 11 मकान हटाने के बाद मुक्त हुई जमीन के विकास की योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने महाशिवरात्रि के पूर्व बेगमबाग वाली रोड को मोटरेबल करने के निर्देश दिये हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे