उज्जैन समस्त अजजा के छात्रों के लम्बित आवेदन MPTAAS पोर्टल पर तत्काल कराये जाए आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक रंजना सिंह ने बताया

Listen to this article

समस्त संस्थाएं अजजा के छात्रों के लम्बित आवेदन MPTAAS पोर्टल पर तत्काल करायें*

उज्जैन 17 फरवरी। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा जानकारी दी गई कि अनुसूचित जनजाति छात्रों हेतु MPTAAS पोर्टल पर वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों के लिये (जिला लॉगइन उज्जैन को अतिरिक्त दी गई लिंक अनुसार) पोर्टल पर लिंक एक सप्ताह में बन्द हो जायेगी। अत: समस्त शासकीय/अशासकीय संस्थाएं उक्त अवधि हेतु छात्रों के लम्बित आवेदन MPTAAS पोर्टल पर तत्काल कराये जाना सुनिश्चित करें। उक्त अवधि की लिंक बन्द होने एवं छात्र द्वारा आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में समस्त जवाबदारी संस्था प्रमुख की होगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे