उज्जैन भाजपा अजा मोर्चा द्वारा महा आरती माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर मनाई रविदास जयंती

Listen to this article

*भाजपा अजा मोर्चा द्वारा महा आरती, माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर मनाई रविदास जयंती*

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नगर उज्जैन द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं अजा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में विधायक पारस जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चिंतामणि मालवीय द्वारा पंचमपुरा स्थित रविदास मन्दिर में माल्यार्पण पूजन अर्चन किया गया । वृंदावन पुरा स्थित गुरुद्वारे पर चरण पादुका का पूजन बाल योगी उमेश नाथ महाराज द्वारा किया गया। जयंती की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पंचमपुरा स्थित रविदास मंदिर पर महा आरती की गई ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने संपूर्ण धर्म का ज्ञान दिया । भारतीय धर्म, भारतीय संस्कृति, भारतीय मान्यताओं के साथ पूरे देश के कल्याण के लिए कार्य किया । यही वजह है कि संत शिरोमणि रविदास भगवान की एक विशिष्ट कृति रहे और सारे भारत का भ्रमण कर हिंदू धर्म को पुनः जागृत करते हुए सारे समाज के अंदर जाति प्रथा व उसकी कुरीतियों को खत्म करने के लिए एक शक्ति का सृजन किया । उन्होंने कहा कि आज सभी को संत रविदास के दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है और उसी दिशा में आज हम आगे बढ़ रहे हैं । इस अवसर पर मुकेश टटवाल, विक्रम गोंदिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, भगवानदास गिरी, डॉ प्रभुलाल जाटवा, सुरेश गिरी, संजय अग्रवाल जी, जगदीश पांचाल जी, अजा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चौहान जी, ओमप्रकाश मोहने , सुरेश कुसुमरिया , महेश सिसोदिया, कमल कांत राजोरिया जी, जय प्रकाश जोनवाल जी,विक्रम मालवीय जी,मांगू पहलवान जी,सुनील चावंड जी,अनिल सिंदल जी, सुरेंद्र मैहर, मनीष गिरी, मंडल अध्यक्ष परेश जी  कुलकर्णी, जितेंद्र कुमावत जी , राजकुमार बंसीवाल जी, गौरीशंकर कायत जी,मनोहर गहलोत जी ,शानू मेहता जी ,जितेंद्र परमार जी ,दिलीप गांगोलियां जी ,सुशील वाडिया जी ,विशाल राठौर जी ,विकास मालवीय जी,भगवान मालवीय जी ,विजय भाटी जी ,रुपेश जाटवा जी,राकेश मालवीय जी,धर्मेंद्र बरूआ जी,सोनू बिजोरिया जी,विकास करपरिया जी पवन सिरोंज जी, अशोक कायत जी सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थिति थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे