कार्यालय जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल चिन्हित जघन्‍य /सनसनीखेज गंभीर अपराधों के प्रकरणों में स्‍क्रूटनी अनिवार्य कराये जाने के जारी हुये निर्देश

Listen to this article

चिन्हित जघन्‍य/सनसनीखेज गंभीर अपराधों के प्रकरणों में स्‍क्रूटनी अनिवार्य कराये जाने के जारी हुये निर्देश
गृह  विभाग म0प्र0 से  जारी हुये निर्देश
माह दिसंबर 2021 में दोषमुक्‍त हुये चिन्हित प्रकरणों में से रेन्‍डम आधार पर संचालक, लोक अभियोजन, अतिरिक्‍त पुलिस  ( अपराध अनुसंधान विभाग ) , अपर सचिव , विधि , जिला दण्‍डाधिकारी , पुलिस अधीक्षक एवं जिला लोक अभियेाजन अधिकारी के साथ विस्‍तृत समीक्षा हेतु चयनित 10 प्रकरणों की वीडियो कॉन्‍फ्रेन्‍स दिनांक 10-02-2022  को समीक्षा करने पर पाया गया कि 10 में से 9 चिन्हित जघन्‍य /सनसनीखेज गंभीर अपराधों के प्रकरणों की स्‍क्रटनी  नही करवायी गयी।
इस संबंध में पुलिस रेग्‍यूलेशन के ‘ पैरा 518’ एवं ‘ 775 क’ के प्रावधानों के अलावा, मान. उच्‍चतम न्‍यायालय के दवारा गुजरात राज्‍य विरूद्ध किशन भाई आपराधिक अपील क्रमांक 1485/08 निर्णय 07/01/2014  के पैरा 19 में मान. सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने भी इस आशय के निर्देश दिये है कि आपराधिक प्रकरण में , मान. विचारण न्‍यायालय के समक्ष ले जाने से पूर्व ही अभियोजन से स्‍वतंत्र समीक्षा करवायी जानी चाहिए।
क़पया सर्वसंबंधित से पुलिस रेग्‍युलेशन के उपरोक्‍त प्रावधान एवं मान. उच्‍चतम न्‍यायालय के उपरोक्‍त आदेश के क्रम में चिन्हित जघन्‍य /सनसनीखेज गंभीर अपराधों के प्रकरणों में आवश्‍यक रूप से पालन सुनिश्चित कराया जावे । इस संबंध में गृह  विभाग म0प्र0 द्वारा आदेश जारी किये गये जिनकी प्रति पुलिस महानिदेशक म0प्र0 पुलिस मुख्‍यालय भोपाल , संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 भोपाल , प्रमुख सचिव म0प्र0 शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्‍यालय को भेजी गयी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे