माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ. जी के निर्देशानुसार आगामी 1 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक ब्लॉक स्तर पर मंडलम सैक्टर बूथ स्तर तक घर-घर चलो अभियान जनसंपर्क का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर शहर एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में उक्त क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के प्रभावशाली लोग मौजूद रहेंगे 1 दिन में अधिकतम पांच बूथ पर घर घर जाकर जनसंपर्क किया जाएगा जो लगातार 28 दिन तक प्रतिदिन चलेगा इस दौरान कांग्रेस के साथियों द्वारा गांधीवादी टोपी लगा कर घर-घर जनसंपर्क करेंगे वहीं कांग्रेस की उपलब्धियों को भी बताया जाएगा भाजपा सरकार की नाकामियों जनविरोधी नीतियों को उजागर किया जाएगा कांग्रेस की सदस्यता अभियान को भी मूर्त रूप प्रदान करते हुए सदस्यता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किया जाएग इ 1 फरवरी 2022 से सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और जहां विधायक नहीं है वहां पर शहर एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं जिला विधानसभा प्रत्याशी 2018 इसका शुभारंभ करेंगे
महोदय मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव द्वारा देश के महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है जिनकी शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन घोर निंदा करती है 73 वें गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पंडित श्री जवाहरलाल नेहरू जी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है देश के महापुरुषों के खिलाफ की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी की शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन घोर निंदा करती है ।
महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करती है कि देश उच्च शिक्षा मंत्री से मोहन यादव अपने बयानों को वापस लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे ।महामहिम राज्यपाल के नाम झापन सी एसपी पल्लवी शुक्ला को दिया वहीं मोहन यादव का पुतला जलाया गया।