उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ,सांसद श्री अनिल फिरोजिया , विधायक श्री पारसचंद्र जैन आज 27 जनवरी गुरुवार को गोवर्धन सागर पर श्रमदान में शामिल होकर संतो के साथ सहभागी बनकर श्रमदान कर सुरूआत की

Listen to this article

आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक भी पारस जैन आदि ने विधिवत पूजन कर श्रमदान किया इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के व्यक्ति एवं संव समाज उपस्थित थे। जिणौहार कार्यक्रम के अवसर पर उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने अपने पिताजी की स्मृति में गोवर्धनासागर के जिणोहार के लिये एक लाख ग्यारह हजार सांसद श्री फिरोजिया ने पिताजी की याद में 51 हजार रुपये विधायक श्री पारस जैन अपने पिता की याद में 51 हजार रुपये श्री विवेक जोशी ने 11 हजार श्री मति माया राजेश त्रिवेदी ने 51 हजार रुपये , श्री विक्की (विवेक) यादव ने 21 हजार रुपये

श्री कुतुब फातेमी ने 11 हजार रूपये, श्री गुलाब भण्डारी ने 11 हजार रूपये, श्री काजी श्री सनऊ उर्रहमान ने पिताजी की स्मृति में 11 हजार रूप, श्री घनश्याम मीणा ने 5100 रूपये आदिने देने की घोषणा की। इसी तरह श्री शमी एहमद खान ने बताया कि मुस्लिम समाज की और से भी मशीनरी आदि का सहयोग गोवर्धन सागर के जिणोहार हेतु किया जायेगा | जिणोहार के कार्य प्रारंभ में ही गोवर्धनसागा की हाई हेतु जे बी सी मशीन कार्य में लग गई है।36 बीघा जमीन पर बने गोवर्धन सागर की सीमाओं पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और कई बेजा कब्जा जमाए हुए हैं। इसी के चलते यह सागर लावारिस हो गया था। पूरे सागर में करीब 6 से 8 फीट की घास उग आई है और किनारे पर भराव करके गुमटिंयाँ लगा दी गई है। प्रशासन ने हालांकि इस सागर की भूमि को अपने कब्जे में लिया था लेकिन मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी के चलते प्रशासन यहाँ कोई काम नहीं करा पा रहा है। इसी को देखते हुए अब रामादल के संतों ने जिम्मेदारी ली और वे धरने पर बैठे तो इन संतों के साथ भाजपा, कांग्रेस और समाज के अनेक संगठन साथ हो गए और कारवां बड़ा हो गया।

संतो ने 27 जनवरी की सुबह से गोवर्धन सागर पर जनसहयोग से कायाकल्प कराने का आवाहन किया था। रामादल अखाड़ा परिषद के आवाहन पर गुरूवार सुबह 11 बजे से गोवर्धन सागर पर श्रमदान की शुरूआत की गई। उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, क्षेत्रीय विधायक श्री पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती, भाजपा शहर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, विवेक यादव, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान आदी ने साधु-संतो की अगुवाई में गोवर्धन सागर के पूजन में भाग लिया और श्रमदान की विधिवत शुरूआत की। श्रमदान के पहले दिन से ही दिन गोवर्धन सागर का स्वरूप बदलने लगा है। तालाब से मशीन के जरिए सैकड़ो टन जलकुंभी बाहर निकाल ली गई।

श्रमदान की शुरूआत से पहले रामादल अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत डा. रामेश्वरदास ने समाज के सभी वर्गो से आवाहन किया कि वे इस पुनित कार्य में अपनी सहभागिता दे। महंत डा. रामेश्वरदास ने कहा कि गोवर्धन सागर के कायाकल्प का काम बड़ा है और बिना शहर के नागरिकों के सहयोग के इसे पूर्ण नहीं किया जा सकता है। उच्चशिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव और विधायक पारस जैन दोनों ने ही साधु-संतो को आश्वस्त किया कि गोवर्धन सागर के विकास का काम अब रूकना नहीं चाहिए। सभी जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लोग इस काम में साधु-संतो का सहयोग पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने 21 हजार , श्री गोविंद खंडेलवाल ने 51 हजार रूपए एड्वोकेट श्री धर्मेंद्र शर्मा ने 51 हजार रूपए, श्रीमती नूरी खान ने 11 हजार रूपए, श्री शिव लश्करी ने 5100 रूपए, श्री देवेंद्र शुक्ला ने 21 हजार रूपए, । इनके अलावा भी बड़ी संख्या में दानदाता गोवर्धन सागर कायाकल्प के काम में सहयोग के लिए आगे आए।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे