उज्जैन जिला युवा कांग्रेस की बैठक में चायना डोर से दुर्घटना में शिकार हुई बहन को दी श्रद्धांजलि

Listen to this article

*जिला युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न*

*चायना डोर से दुर्घटना का शिकार हुई बहन को दी श्रद्धांजलि*

उज्जैन/ युवा कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के महत्वपूर्ण लक्ष्य एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम को लेकर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में बैठक शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन क्षीरसागर पर आयोजित की गई जिसमें विधानसभा अध्यक्षों एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जिन बूथों पर पांच यूथ बना दिए गए हैं उनकी जानकारी दी गई व जहां पर अभी तक कार्य नहीं हुआ है उन बूथों में तुरंत कार्य करने का निर्देश जिला अध्यक्ष जोशी द्वारा दिए गए साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लिए गए ।
बैठक उपरांत जीरो पॉइंट ब्रिज पर चाइना की डोर से दुर्घटना का शिकार हुई उज्जैन की बेटी नेहा अंजना को युवा कांग्रेस परिवार द्वारा मोन श्रद्धांजलि दी गई घटना को लेकर भरत शंकर जोशी ने कहा कि यह शासन की नाकारा नीतियों का परिणाम है प्रशासन व पुलिस द्वारा चाइना डोर बेचने वाले व्यापारियों के साथ सांठगांठ कर उन्हें सरक्षंण दिया गया और चाइना डोर का विक्रय हुआ जिस कारण हमारे शहर की युवा बेटी असमय काल का ग्रास बनी व शहर के कई नागरिक घायल हुए जिसकी पूरी जिम्मेदारी उज्जैन प्रशासन व पुलिस की है ।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि बैठक में प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आम जनता पर जिस तरह से अत्याचार किया जा रहा है विद्युत बिल व किसानों की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस शीघ्र ही लामबंद आंदोलन करेगी बैठक में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्षगण, जावेद पटेल, धर्मेंद्र गुर्जर, दीपेश जैन, मुख्तियार भाई खालवाला, संजय वर्मा, रवि,यादाव, राहुल आंजना, अंकित विशु यादव, सूरज चांदना, अर्पित यादव, अजय पाटीदार, मोहसिन पठान, राजेश पीलिया, राम पोरवाल, प्रदीप वाजपेयी, यशवंत चौहान, दशरथ परमार, हिमांशु शुक्ल, अर्जुन नरवाले, दीपेश राव, चिराग उपाध्याय, योगेश दायमा, राघव वैष्णव, शादाब खान, सारिक मस्तान, वासुदेव शर्मा, अभिजीत बैरागी, मनोज सोनी, विनोद जायसवाल, पृथ्वीराज, चिराग खत्री, विजय सिंह कसाना, श्याम गुर्जर, अरशद खान, प्रतीक सिसोदिया, प्रखर जैन, चेतन माली, आदित्य देप्ते, अभिषेक बसोड़, आयुष बागोरिया, कार्तिक शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, संजय कालखर, अफजल खान, धनसिंह, रितेश परमार, यशराज सिंह, अवधेश यादव आदि उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे