*भाटपचलाना पुलिस द्वारा किया दो चोरी की बड़ी घटनाओं का खुलासा* ।
*चार आरोपियो को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मो.सा भी जप्त*।
*कुल 2,66,000 रुपए का माल मश्रुका जप्त* *
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* व्दारा जिले में संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों का पता लगाने के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत श्रीमान अति.पु.अ. *श्री आकाश भुरिया* एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद *श्री अरविन्द सिंह* के निर्देशन में थाना प्रभारी भाटपचलाना *श्री संजय वर्मा* द्वारा विगत दिनों घटित दो चोरी की बडी घटिनाओं का पता लगाकर त्वरीत कार्यवाही करते हुए नगदी 1,46,000 रूपये व एक सोने का टडडा व दो चांदी के कड़े किमती 1,20,000 रूपये के बरामद कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 10.01.2022 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की वह बटले खरिदने का व्यापार करता है दिन करीब 12.50 बजे जब वह अपने रूपये से भरा बैग अपनी कुर्सी के पास रखकर बैठा था तो एक लड़का जिसने अपना मुंह पर कपड़ा बांध रखा था वह रूपये से भरे बैग को उठाकर भागा व उसके साथी की मोटर साईकल पर बैठ कर बडनगर तरफ भाग गए। उसके बैग में 3 लाख 50 हजार रूपये 500-500 रूपये के नोट की 7 गढ़ियां थी। थाना भाटपचलाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त मामले की गंभिरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। सायबर सेल की मदद से टीम द्वारा रूनिजा चौपाटी व आसपास के CCTV फुटेज चेक करते पाया की फरियादी की दुकान पर पूर्व में गांव खेडावदा का एक व्यक्ति हम्माली करता था जो घटना दिनांक को अपने दो साथियों के साथ जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर रखा हुआ था उसके साथ दिख रहा है। जिस पर संदेह होने से दिनांक 15.01.2022 को गांव खेडावदा निवासी उक्त हम्माल को पकड़ कर पुछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया व बताया की वह घाटा बिल्लोद बैंक में चोरी करने के अपराध में धार जेल में बंद था तभी वहां इन्दौर निवासी दो लड़के जो लूट के अपराधों में बंद थे उनसे पहचान हो गई थी जिनके जेल से बाहर आने के बाद उन्हीं को बुलाकर मैने यह घटना घटित कराई थी । मेरे हिस्से में 50,000 रूपये आये थे जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर नगदी 45,000 रूपये व घटना में उपयोग की गई साईन कंपनी की मोटर साईकल जप्त की गई तथा आज दिनांक 16.01.2022 को घटना का दूसरा आरोपी निवासी इन्दौर को उसके घर जाकर पकड़ा जिसके कब्जे से नगदी 40,000 रूपये व जिस बेग में रूपये रखे थे बैग सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद तीसरे आरोपी को इंदौर से ही घर पहुंचकर उसे पकड़ा व उसके कब्जे से नगदी 61,000 रूपये व घटना में उपयोग की गई डिस्कवर मोटर साईकल जप्त की गई। शेष रूपये आरोपियों ने खर्च करना बताया ।
*थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्य घटना का विवरण*
इसी प्रकार दिनांक 06.01.2022 को दिन में करीब 02.00 बजे फरियादिया संजु बाई पति नंदु बागरी निवासी खरसौद कला के घर में मकान की छत से कवेलु हटाकर छत के रास्ते से मकान में घुस कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर ड्रम में रखे जेवरात एक सोने का टड्डा वजनी करीब 20 ग्राम किमती 1 लाख रूपये व दो हाथ के चांदी के कडे वजनी करीब 300 ग्राम किमती 20,000 रूपये के चोरी कर ले गया था।
सघनता से पूछताछ के दौरान उक्त मश्रुका को आरोपीगणो द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया।
*आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड*
▪️प्रथम आरोपी निवासीआलोक नगर इन्दौर के विरुध्द थाना आजाद नगर, संयोगिता गंज भंवरकुआ, एमजी रोड, खुडेल, बेटमा, कनाडिया, जिला इन्दौर, थाना जिरापुर जिला राजगढ, एवं थाना पीथमपुर जिला धार में लूट, मारपीट, चोरी एवं आर्म्स एक्ट के *कुल 17* अपराध पंजीबध्द है।
▪️द्वितीय आरोपी निवासी चितावद मोहल्ला इन्दौर के विरूद्ध थाना भंवरकुआं, बेटमा जिला इन्दौर एवं थाना पीथमपुर जिला धार में चोरी एवं लूट संबंधि घटनाओं के *कुल 04* अपराध पंजीबध्द है।
▪️तृतीय आरोपी निवासी खेडावदा के विरुध्द थाना पीथमपुर जिला धार में बैंक लूट का *कुल 01* अपराध
पंजीबद्ध है।
जप्त मश्रुका*
▪️कुल 1 लाख 46 हजार रूपये नगदी
▪️ दो मोटर साईकल व एक बेग
▪️एक सोने का टड्डा व दो चांदी के हाथ के कड़े किमती 1 लाख 20,000 रूपये के जप्त किये गए *कुल 2,66,000 रू का मश्रुका जप्त* ।
*सराहनीय योगदान*
थाना प्रभारी संजय वर्मा, उनि सतेंद्र सिंह चौधरी, उपनिरी. प्रतिक यादव सायबर सेल उज्जैन, सउनि कनीराम डिण्डोर प्र. आर. प्रेम सिंह सायबर सेल उज्जैन, प्र. आर. 449 सुरेश ठक्कर, प्र. आर. 595 वरसिंह चरपोटा, आर. 978 नवीन जादम, आर. 1261 हितेश निम्बोला, आर. 73 नारायण सरा, आर 254 मनोज दास बैरागी एवं आर. राजपाल सायबर सेल उज्जैन का विशेष योगदान रहा है।