भारत तिब्बत समन्वय संध के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

Listen to this article

भारत तिब्बत समन्वय संघ के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओ ने लिया संकल्प

उज्जैन ।भारत तिब्बत समन्वय संघ के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा कमलेश्वर महादेव मंदिर अंकपात मार्ग पर भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक कर भगवान श्री कैलाश मानसरोवर एवं तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए संकल्प जिला अध्यक्ष श्री मयूर अग्रवाल के नेतृत्व में लिया गया।
यह जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला महामंत्री श्री राजेश व्यास ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान शिव का पंचामृत अभिषेक किया गया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल द्वारा उपस्थितजनों को तिब्बत की स्वतंत्रता एवं भगवान श्री कैलाश मानसरोवर की स्वतंत्र का संकल्प दिलवाया गया ।यहां भारत तिब्बत समन्वय संघ के मालवा प्रांत महामंत्री श्री शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि इस समय चीन दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है। केवल वह तिब्बत के मानव अधिकारों का हनन ही नहीं कर रहा अपितु वहां के प्राकृतिक संसाधनों पर भी जबरन कब्जा कर दुनिया के लिए संकट पैदा कर रहा है ।आपने कहा कि भारत तिब्बत समन्वय संघ के नेतृत्व में हमें चीन के विरुद्ध आक्रमक रणनीति बनाकर जन सहयोग से चीन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ना होगी ।यह लड़ाई तिब्बत के लिए नही होकर तिब्बत के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भी लड़ाई है। आपने कहा कि भगवान श्री कैलाश मानसरोवर जो कि हमारे आराध्य महादेव का स्थान है वह स्थान भी हम सभी को मिलना चाहिए इसलिए कैलाश मानसरोवर की स्वतंत्रता के लिए भी भारत तिब्बत समन्वय संघ आने वाले दिनों में जनजागरण कर निर्णायक लड़ाई लड़ेगा ।कार्यक्रम में भारत तिब्बत समन्वय संघ युवा विभाग के प्रांत संयोजक श्री आशुतोष मीणा ,धर्म संस्कृति एवं पुनरुत्थान विभाग के प्रांत संयोजक श्री केसर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष मयूर अग्रवाल, महामंत्री राजेश व्यास ,मुकेश धाकड़ ,नरेश राठौड़ ,अर्जुन कुमावत ,हरिओम तिवारी, महेश साहू ,संदीप राणा, दीपक सैनी, नीलेश राव खोयरे ,हरीश कर्मवानी डॉ. मुनेंद्र सिंह चौहान, हितेश पांडे ,संदीप जोशी ,किशन सोनी मोहन चौहान ,पवन तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री राजेश व्यास ने किया एवं आभार श्री मुकेश धाकड़ ने माना

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे