कांग्रेस के पुर्व पार्षद कन्हैयालाल जी भारतीय की दसवीं पुण्यतिथि
9 जनवरी रविवार को
उज्जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाज सेवी पुर्व पार्षद स्व कन्हैयालाल जी भारतीय की दसवीं पुण्यतिथि 9 जनवरी रविवार को मनाई जाएगी। पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि एवं श्रध्दांजलि कार्यक्रम कोरोना महामारी को देखते हुए परिवार के सदस्यों के साथ निवास स्थान शिवाजी पार्क कालोनी अलखमेहर धाम मंदिर के पास स्व कन्हैयालाल भारतीय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अश्रपुरित श्रध्दांजलि दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर करेगे।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्व कन्हैयालाल भारतीय ने कांग्रेस मे रहते हुए वर्षो तक लोगो की सेवा व श्रमिक हितो के लिए संघर्ष किया पुण्यतिथि स्मरण समिति के ( सम्पादक) पत्रकार श्याम भारतीय ने बताया की समाज सेवी स्व कन्हैयालाल भारतीय की जयंती पर दिनांक 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर खास पर्व शनि प्रदोष मकर संक्रांति के साथ आने पर गरीबो को भोजन या समय पर जो भी होगा आयोजन किया जाएगा