उज्जैन थाना जीवाजीगंज पुलिस को मिली बडी सफलता। शहर /ग्रामीण थाना क्षेत्रों द्वारा स्थाई वारंट कराए गए तामील अपराधो की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी

Listen to this article

*थाना जीवाजीगंज पुलिस को मिली सफलता*.।
*सांदीपनि आश्रम मंगलनाथ रोड पर चाकू से हमला करने वाले 2 ईनामी आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में*।
*आरोपीगण सोशल मीडिया पर डी कंपनी गैंग के, थे सक्रिय सदस्य*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के आदेशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक शहर *श्री अमरेन्द्र सिंह* व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जीवाजीगंज *श्री ए. के नेगी* के निर्देशानुसार थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री गगन बादल* द्वारा सांदीपनी आश्रम मंगलनाथ रोड पर kkc ग्रुप के व्यक्ति को पेट व कमर में चाकू से वार कर जाने से मारने की घटना में फरार 02 आरोपीगणों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 29/12/21 को सांदीपनि आश्रम मंगलनाथ रोड के पास एक ढाबे पर पीड़ित निवासी हेलावाड़ी उज्जैन गया था। जहा पर आरोपीगण (दो) के द्वारा पुरानी रंजीश व विवाद पर उसके पेट व कमर के पास करीब 5-6 चाकू से वार उसे जान से मारने की नियत से किये जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना पश्चात पीड़ित को प्राणघातक चोटे आने से थाना जीवाजीगंज पर अप क्र. 846/21 धारा 307,34 भा.द.वि का अपराध दो आरोपीगणों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया।

I *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त घटना गंभीर होने के कारण विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 07/01/22 उक्त घटना में एक टीम उक्त आरोपी गण की तलाश में थी तभी शाम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त घटना के दोनों आरोपी खाक चोक से भैरवगढ़ तरफ जाते दिखाई दिये है। उक्त सूचना पर तुरंत टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें भैरवगढ़ के पूर्व बगलामुखी मंदिर के रास्ते के पास क्षिप्रा नदी से पहले दोनो दिखाई दिये। जिनको रोकने के प्रयास किये तो दोनो पुलिस को देखकर भागने लगे वहां पर कच्चा रास्ता होने, पानी गिरने के कारण व पर्यास प्रकाश न होने के कारण दोनो पत्थर पर फिसल कर गिर गये जिनसे उनको चोटे लगी बाद उनको तुरंत हास्पीटल ले जाकर उपचार करवाया गया व गिरफ्तार किया गया।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी पर 10,000 के ईनाम की उद्घोषणा गई है। जिसमे दोनो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आज 08/01/22 को उनको माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा व पुलिस रिमांड का निवेदन किया जावेगा। *उक्त आरोपीगण द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से युवा पीढ़ी/नाबालिगों को अपराध की तरफ ले जाने वाले गैरकानूनी पोस्ट किए जाते थे*
*आरोपीगण का अपराधिक रिकॉर्ड*
▪️प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना जीवाजीगंज व चिमनगंज मे हत्या का प्रयास, मारपीट गाली-गलौज,ग्रह अतिचार, sc-st अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 05* अपराध पंजीबद्ध है
▪️द्वितीय आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट गाली-गलौज, ग्रह अतिचार जैसी धाराओं में *कुल 03* अपराध पंजीबद्ध है।
*सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक गगन बादल, उनि अंकित बनोधा, उनि प्रतिक यादव (साईबर), उनि एडमीरल तोमर स.उ.नि तंवर सिंह केलया, प्र.आर. रमनपाल, प्र.आर. चंद्रपाल, आर मनीष यादव, आर श्याम, आर जितेन्द्र (साईबर) आर भारतसिंह आर प्रेम (साईबर) आर रूपेश (क्राईम) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रों द्वारा स्थाई वारंट कराए गए तामिल*।अपराधो की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी*।
I शहर/देहात थाना क्षेत्र द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए गए आरोपियो के विरुद्ध अपराध दर्ज*।अवैध रूप से जुआ/सट्टा खेलते पाए जाने पर आरोपीगणों विरुद्ध प्रकरण दर्ज*।*अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अभियान स्तर पर की जा रही है।
*वारंट तामिली*
मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार स्थाई वारंटीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उज्जैन पुलिस द्वारा शहर व देहात के क्षेत्र में विभिन्न अपराधो के वारंटीयो पर सख्ती बरतते हुए *कुल 02 स्थाई वारंटी के वारंट तामील कराए जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया*।
*प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
उज्जैन शहर के सभी थाना क्षेत्र में मारपीट करने डराने धमकाने व आतंक फैलाने वाले गुंडा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 41 प्रकरण दर्ज कर 59 आरोपियों को माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किए गए।
*आबकारी अधिनियम*
*थाना चिंतामण* क्षेत्र में 01 आरोपी को अवैध रूप से 18 क्वाटर देसी शराब कीमत 1620 रु परिवहन करते पकड़ा गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 05/22 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*थाना महिदपुर* क्षेत्र में 01 आरोपी को अवैध रूप से 14 क्वाटर देसी शराब कीमत 980 रु परिवहन करते पकड़ा गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 10/22 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया *थाना खाचरौद* क्षेत्र में 01 आरोपी को अवैध रूप से 16 क्वाटर देसी शराब कीमत 1600 रु परिवहन करते पकड़ा गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 14/22 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।*थाना झारड़ा* क्षेत्र में 01 आरोपी को अवैध रूप से कच्ची शराब 2.5 लिटर कीमत 250रु परिवहन करते पकड़ा गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 06/22 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*थाना उन्हेल* क्षेत्र में 01 आरोपी को अवैध रूप से कच्ची शराब 5 लिटर कीमत 500रु परिवहन करते पकड़ा गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 10/22 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*थाना भाटपचलाना* क्षेत्र में 01 आरोपी को अवैध रूप से कच्ची शराब 2 लिटर कीमत 200रु परिवहन करते पकड़ा गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 07/22 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*थाना चिंतामण* क्षेत्र में 01 आरोपी को अवैध रूप से प्लास्टिक की केन में 05 लीटर कच्ची जहरीली शराब किमत 500 रु की परिवहन करते पकड़ा गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 03/22 धारा 49 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया
*जुआ सट्टा अधिनियम*
*थाना चिमनगंज* क्षेत्र में चार आरोपियों को अवैध रूप से जुआ खेलते मय नगदी व जुआ सामग्री के पकड़ा गया जिस पर से आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 19/22 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*थाना नरवर* क्षेत्र में 1 आरोपि को अवैध रूप से सट्टा खेलते मय नगदी व सट्टा सामग्री के पकड़ा गया जिस पर से आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 02/22 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आर्म्स एक्ट अधिनियम* *थाना माधव नगर* क्षेत्र में एक आरोपी को अवैध रूप से एक लोहे का धारदार चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा जिस पर अपराध क्रमांक 11/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे