ज्जैन श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव परम पूज्य सद गुरूदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज की प्रेरणा से उजड़खेडा़ हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम नाम जप एवं पंचकुंडीय श्री राम-मारुति मानस महायज्ञ दिनांक 22 दिसम्बर बुधवार से दिनांक 26 दिसम्बर तक चलेगा वही महायज्ञ पूर्णाहुति एंव भण्डारा दिनांक 27 दिसम्बर सोमवार को श्री रामदास हनुमान जी ट्रस्ट दर्शनार्थियों से आग्रह करती है कि कोविड से संबंधित शासन की गाइडलाइन के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। हमारे ट्रस्ट के द्वारा राशि व सामग्री का संग्रहण मदिंर परिसर के बाहर जाकर नहीं किया जाता है श्रद्धालुओं से निवेदन है कि सामग्री व दान राशि मदिंर मे ही जमा करा सकते हैं। श्री उजड़खेडा़ हनुमान मंदिर बडनगर रोड उज्जैन सम्पर्क मोबाइल नम्बर 7000448560 /9406625051
यह जानकारी उजड़ खेडा हनुमान मंदिर के ट्रस्टी आषीस पुजारा ने दी।
2021-12-20