शिप्रा बचाओ के तहत संतों का कल से रामघाट के सामने दत्त अखाड़ा घाट पर सुबह 11 बजे से अनशन शुरू होगा। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा दत्त अखाड़ा पर गादीपति पीर सुंदरपुरी महाराज की अध्यक्षता में स्थानीय संत समाज एवं स्थानीय अखाड़ा परिषद के संतों की बैठक संपन्न हुई।

Listen to this article

उज्जैन क्षिप्रा बचाओ आंदोलन के तहत सांधु संतो का कल से रामधाट के पास दत्त अखाड़ा धाट पर संतो का अनशन शुरू होगा श्री पंच दशनाम जुना अखाड़ा दत्त अखाड़ा के गादीपति पीर सुंदरपुरी महाराज की अध्यक्षता में स्थानीय संत समाज एवं स्थानीय अखाड़ा परिषद के संतो की बैठक में निर्णय लिया गया की
क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए षड दर्शन साधु समाज के समस्त संत महंत मंडलेश्वर पीरजी दत्त अखाड़ा पर उपस्थित हुए और सभी संत महंतों ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए उसके तहत सब ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए दत्त अखाड़ा घाट पर कल 11:00 बजे से अनशन पर बैठेंगे साधु समाज यह है कि शिप्रा शुद्ध हो और उसके लिए इंदौर का खान नदी का गन्दा पानी जो त्रिवेणी से कालेदहया महल तक खुली नहर बना दी जाए तो नहर के द्वारा गन्दा पानी निकाला जाए ओर किसानो को फसल सब्जियों मे पानी मिले जिससे खेती भी हो सकती है। ताकि शिप्रा में गंदा व जहरीला पानी नहीं मिले ओर नहर द्वारा निकल जाए यह प्रमुख मांग की है कि 12 वर्ष में एक बार सिंहस्थ होता है और जनता साधु समाज समस्त भक्तगण क्षिप्रा में स्नान करने के लिए आते हैं। लिए शासन प्रशासन का ध्यान इस तरफ बिल्कुल नहीं है क्षिप्रा के लिए के साधु समाज कल से धरने पर बैठेंगे जब तक प्रशासन की नींद नहीं खुलती तब तक अनशन जारी रहेगा
इस अवसर पर महंत श्री रमता जोगी आनन्द पुरी महाराज डॉ मंहत रामेशवर दास मंहत भगवान दास बाल कृष्ण दास जगदीशवर नन्द जी मंहत हरिहर रसिक दास जी संत मुकुंद पुरी जी संत छमापुरी जी राम जी महाराज प्रणवानन्द जी महाराज चैतन्य भ्रमचारी महाराज रामानंद जी महाराज थाना पति सेवानन्द गिरी जी महाराज मंहत विधाभारती योगी पिर रामनाथ जी महाराज कृष्ण गिरी जी महाराज ओर भी कई संत जन उपस्थित थे।
संतो द्वारा गन्दे नालो का पानी क्षिप्रा मे मिलता है का अवलोकन भी किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे