अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज कराने वाले ढोंगी बाबा पर जालसाजी व ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया आरोपी पक्ष परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही अपनी बात

Listen to this article

उज्जैन | जूना सोमवारिया निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने ढांचा भवन निवासी जुबेर समेत आठ के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज करवाई है। उक्त रिपोर्ट को लेकर आरोपी पक्ष के परिवार ने पत्रकार वार्ता में समक्ष अपनी बात रखी व आरोप लगाया कि झूठा केस किया गया है। पिता व उसके नाबालिग पुत्र दोनों को
एक साथ दुष्कर्म करने का आरोपी बना दिया। आरोपी पक्ष की मुन्नीबाई पति अब्दुल साबिर निवासी ढांचा भवन ने आरोप लगाया कि केस दर्ज कराने वाला जालसाज व ढोंगी तांत्रिक है, जो ब्लैकमेलिंग के लिए यह सब करता है। उक्त मामले की शिकायत आईजी व एसपी से भी करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे