महिदपुर धोसला सेक्टर की बैठक का आयोजन ग्राम बागनी में रखा गया

Listen to this article

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर की घोंसला सेक्टर की बैठक का आयोजन ग्राम बागनी में रखा गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत कैलाश मालवीय जगदीश आंजना शंभू सिंह एवं नवांकुर संस्था के पीयूष आचार्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद जी मालवीय द्वारा एवं विशेष अतिथि जिला समन्वयक सचिन सिंपी थे संभाग समन्वयक श्री मालवीय जी द्वारा
आगामी कार्यो एवं रणनीति पर चर्चा में बताया कि म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा वृहद स्‍तर पर कार्ययेाजना तैयार कर नवीन कार्यो की शुरूआत की जा रही है जिसमे सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, कोरोना वालेंटियर्स नवांकुर संस्‍थाओं एवं प्रस्‍फुटन समितियों की महति भूमिका रहेंगी। प्रत्‍येक ग्राम एवं शहर स्‍तर पर विभिन्‍न जोन एवं सेक्‍टर का गठन किया जाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक सशक्‍त टीम के माध्‍यम से आगामी योजनाओं का क्रियान्‍वयन किया जायेगा मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास कार्यकम अंतर्गत बीएसडब्‍ल्‍यू एवं एमएसडब्‍ल्‍यू पाठयक्रम का पुन: संचालन जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं को नेतृत्‍व क्षमता विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिला समन्‍वयक सचिन शिंपी द्वारा आगामी वैक्सीनेशन महा अभियान में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु घर-घर जाकर संपर्क कर बचे हुए लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु एवं विकासखंड को शत-प्रतिशत टीकाकरण युक्त करने हेतु अपील की गई विकासखंड समन्वयक नम्रता तिवारी द्वारा बैठक आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। नवांकुर संस्था के कैलाश मालवीय द्वारा 10 वर्षों पूर्व किए गए पौधारोपण जो अब वृक्ष बन चुके है एवं समिति द्वारा बनाए गए भू-नाडेप का अवलोकन सभी अतिथियों को करवाया बैठक में निपानिया राजूसे सोनू व्यास धनोडिया से शिव नारायण राठौड़, खेड़ा मद्दा से प्रताप सिंह सोलंकी, कामलिया खेड़ी से मनोहर सिंह,गणेश आंजना, शक्कर खेड़ी से पुरुषोत्तन जोशी, बद्रीलाल आलाखेड़ा से कुशाल सिंह कासोंन से शम्भूसिंह, मुंडली धोत्रु से जितेंद्र सिंह सुमेर सिंह, कला पिपलिया से सुमीत परमार बागनी से प्रेमनारायण जयसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार नवांकुर संस्था महुडी के जगदीश आंजना ने माना एवं संचालन मेंटर अशोक शर्मा सेमलिया द्वारा किया गया।
समस्त जानकारी रचना शर्मा द्वारा दी गयी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे