उज्जैन देशभर में मे स्वाभिमानी देशभक्त ओर जिन्दा हिन्दु अपने रक्त से करेगें सावरकर जी का तिलक दैश मे गुजेगा सावरकर भारत रत्न का नारा यह जानकारी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा राष्ट्रीय महामंत्री देवेन्द्र पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी

Listen to this article

देवेद्र पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा की भारत की अखंडता और स्वतंत्रता सहित सम्मान तथा संस्कृतिदिनांकाने की जरूरत है जिसके लिए पूरे देश के कोने कोने से देश, स्वाभिमानी जानों का आव्हान किया गया है।
[[देवेंद्र पाण्डेय में स्पष्ट किया कि माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से प्रमुख सहित सभी मुख्यमंत्रियों राज्यपालों लोकसभा सांसदों और राज्यसभा सांसदों को सावरकर संदेश एवम भारत रत्न समारोह में इस लिए आमंत्रित किया गया है की इस आयोजन में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व शामिल हो सके क्यों की यह आयोजन भारत के इतिहास का सब से महत्वपूर्ण और पवित्र कार्यक्रम है सभी जन प्रतिनिधि और शासक सावरकर जी को राजनीति के नफे नुकसान हेतु उपयोग करते है जो महानुभाव सावरकर जी के प्रति अपनी वास्तविक निष्ठा इस समारोह में प्रदर्शित करे ता की दुनिया देखे की भारत के नेताओं का चरित्र कथनी करनी में क्या फर्क है खुले मंच से सावरकर जी का व्यक्तित्व और कृ तित्व सार्वजनिक होना चाहिए बंद कमरे का स्वार्थ पूर्ण सम्मान सावरकर जी के प्रति निष्ठा तथा आदर का सूचक नहीं हो सकता इसी लिए खुली चर्चा खुला मंदबुला सावरकर संदेश और देश की जनता की ओर से भारत रत्न देने का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारियां शुरू है। देवेन्द्र पाण्डेय ने स्पष्ट किया की 5 दिसंबर को सावरकर जी को भारत रत्न से अलंकृत करने के उपरात दिनांक 6 दिसंबर को गुजरात के राज्यपाल से भेंट करेगे और दिसंबर को जयपुर राजस्थान में समा को संबोधित करते हुए 10 दिसंबर को उज्जैन मध्यप्रदेश में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में सामिल होंगे। ■ अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा सरकार को दिनांना कम
नावरकर जी को भारत रत्न से अलंकृत करने का अनुरोध लगातार किया गया निरंतर निवेदन और
नवेदन के परिणाम उपेक्षा के कारण ही दिनांक 5 दिसंबर 2021 को सूरत गुजरात में सावरकर संदेश
नहित भारत रत्न समारोह का आयोजन किया गया है
नावरकर जी को भारत रत्न देने की मांग अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा सिर्फ इसलिए नहीं उठाई रही की सावरकर जी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे बल्कि उन्हें भारत रत्न देने की पहल हिंदू हासभा द्वारा इस लिए की जा रही है की भारत रत्न की सार्थकता जनता को स्पष्ट हो सके
बावरकर संदेश और भारत रत्न समारोह देश के सम्मान और देश की अखंडता तथा शक्तिशाली भारत ● साथ देशभक्तो को प्रेरित करने का सब से पवित्र आयोजन है इस लिए राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते ए अखिल भारत हिंदू महासभा ने सावरकर जी को भारत रत्न से विभूषित करने का निर्णय किया है, गठन के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा की भारत रत्न देने का अधिकार भारत सरकार के स है इसी लिए उनसे लगातार निवेदन किया जा रहा है, सरकार की अनदेखी जनता को स्वीकार हीं जानता का निर्णय सरकार को भले ही मान्य ना हो हमें हर हाल में मान्य है इसी लिए निर्भीक कर जनता के हृदय रत्न को हम भारत रत्न से अलंकृत करने बचनबद्ध है
महासचिव ने सभी देशभक्तो से अनुरोध किया है कि जो जंहा है वही अपने घरों में या ग्रुपो में इकट्ठा कर जहा कही भी सावरकर जी की प्रतिमा स्थापित हो वहा, दिनांक 0581282021 को सर्वार्थ सिद्धि हूर्त में सावरकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रक्त से उनका टिका करे और सावरकर भारत न का जय घोष करे.
ह जय घोष भारत के यश, वैभव, शक्ति, सामर्थ का नाद बने इसलिए घर घर से जय हिन्दू राष्ट्र का नारा जना जरूरी हैं ।
गोधरा, मालेगांव और बाबरी विध्वंस के नाम पर राजनैतिक षड्यंत्रों के कारण प्रताड़ित किए गए अथवा झूठे मुकदमे में जिन हिन्दू को फसाया गया उन्हें अखिल भारत हिंदू महासभा ने देशभक्त की से सम्मानित करने का निर्णय लिया है ये आयोजन वाराणसी, कानपुर, हैदराबाद, रठ, झांसी, प्रयाग और लखनऊ में किए जायेगे जिसकी शुरुआत दिनांक 3081252021 को वाराणसी से

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे