शरद पूर्णिमा के अवसर पर सिद्ध आश्रम पारदेश्वर मन्दिर रामघाट, स्थित उज्जैन में अस्थमा निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उज्जैन शरद पूर्णिमा पर अस्थमा निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा इससे दो खुरोक दी जायेंगी । एक खुराक 19-10-21 रात 9 बजे दूसरी खुराक 20-10-21 प्रात:सुबह, 5 बजे, आश्रम में निवास की व्यवस्था रहेगी। ये प्राकृतिक आयुर्वेदिक सिद्ध शरद औषधि अपने आप में चमत्कारी
रामबाण का काम करतीं हैं । शकिपाता चार्य महामंडलेश्वर स्वामी नारदानंद जी महाराज के सानिध्य में होगा उज्जैन के लोगों से निवेदन है की अधिक से अधिक इस औषधि का लाभ उठाएं यह जानकारी स्वामी प्रणवानंद महाराज ने दी है। सम्पर्क सुत्र सिद्धाश्रम रामधाट उज्जैन मोबाइल नम्बर 7999439990 पर करे
2021-10-18