उज्जैन शरद पूर्णिमा के अवसर पर सिद्ध आश्रम पारदेश्वर मन्दिर रामघाट पर अस्थमा औषधि वितरण शिविर 19 को रात 9 बजे से व 20 अक्टूबर को सुबह 5 बजे रहेगा

Listen to this article

शरद पूर्णिमा के अवसर पर सिद्ध आश्रम पारदेश्वर मन्दिर रामघाट, स्थित उज्जैन में अस्थमा निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उज्जैन शरद पूर्णिमा पर अस्थमा निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा इससे दो खुरोक दी जायेंगी । एक खुराक 19-10-21 रात 9 बजे दूसरी खुराक 20-10-21 प्रात:सुबह, 5 बजे, आश्रम में निवास की व्यवस्था रहेगी। ये प्राकृतिक आयुर्वेदिक सिद्ध शरद औषधि अपने आप में चमत्कारी
रामबाण का काम करतीं हैं । शकिपाता चार्य महामंडलेश्वर स्वामी नारदानंद जी महाराज के सानिध्य में होगा उज्जैन के लोगों से निवेदन है की अधिक से अधिक इस औषधि का लाभ उठाएं यह जानकारी स्वामी प्रणवानंद महाराज ने दी है। सम्पर्क सुत्र सिद्धाश्रम रामधाट उज्जैन मोबाइल नम्बर 7999439990 पर करे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे