उज्जैन कोरोना वालेंटियर्स शासन एवं समाज के बीच सेतु के रूप में कार्य करेगे

Listen to this article

‘कोरोना वालेंटियर्स शासन एवं समाज के बीच में सेतु के रूप में कार्य करेंगे”
श्री विभाष उपाध्‍याय मान. उपाध्‍यक्ष महोदय म.प्र. जन अभियान परिषद एवं श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्‍वयक म.प्र. जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में झोन स्‍तरीय प्रशिक्षण समपन्‍न किये गये।
झोन क्रमांक 01 से 06 में 240 कोरोना वालेंटियर्स का प्रशिक्षण आयोजित किये गये। जन भागीदारी एवं शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्र व्‍यक्ति तक जन कल्‍याणकारी योजनाएं पहुंचाने हेतु कार्य करेंगे। शत प्रतिशत स्‍मार्ट वार्ड से स्‍मार्ट सीटी बनाने का वार्ड में सहयोगी एवं सह सहयोगी के माध्‍यम से विकासोन्‍मुखी कार्य संपादित होगें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समन्‍वय की भूमिका में झोन क्रं.1 में सारथी जन कल्‍याण समिति से श्री विरेन्‍द्र उपाध्‍याय एवं श्री कैलाश यादव, झोन क्रं. 02 में रामघाट तीर्थ पुरोहित सभा एवं उज्जैनी तीर्थ क्लब आनंद उज्जैन से श्री गौरव उपाध्‍याय एवं श्री यश जोशी, झोन क्रं 03 में विश्‍वास फांउडेशन श्री अश्विन शास्‍त्री एवं श्री हेमन्‍त दुबे, झोन क्रं 4 में जन उत्‍कृष्‍ट सामाजिक विकास समिति में श्री कोमल सिंह बिवाल, गायत्री परिवार से नीति टंडन झोन क्रं 05 में दिव्‍य शक्ति शस्‍त्र कला श्रीमती रजनी नरवरिया एवं विजय शर्मा, झोन क्रं 06 नित्‍य नैवेद्यम पारमार्थिक न्‍यास से अभिलाष जैन एवं देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्‍याण समिति से करूणा शितौले एवं राजेन्‍द्र परब संस्‍थाओं का विशेष सहयोग रहा। इन संस्‍थाओं के अन्‍य सदस्‍यों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।
सभी झोन में प्रशिक्षण भारत माता के चित्र पर माल्‍यार्पण कर प्रारंभ किये गये इसके पश्‍चात सुरभि जन कल्‍याण समिति के श्री रूपेश परमार द्वारा गीत प्रस्‍तुत किये गये। एवं विवेकानंद केन्‍द्र से श्री अतुल गभणे द्वारा सभी प्रशिक्षण में सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्‍त हुआ। प्रशिक्षण के दौरान फोटोग्राफस एवं विडियोग्राफी श्री हर्षदराव ठाकरे द्वारा की गई एवं मीडिया में रचना शर्मा का विशेष सहयोग रहा। समस्‍त प्रशिक्षण्‍ में मंच संचालन श्री अरूण व्‍यास विकासखंड समन्‍वयक उज्‍जैन द्वारा किया गया।
बैठक सह प्रशिक्षण में परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन जी शिम्पी द्वारा परिषद् की आगामी कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि उज्जैन नगर के सभी 54 वार्डों में सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी जिसमें प्रत्येक वार्ड में कार्यकताओं की बैठक सह प्रशिक्षण आयेाजित किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अंतिम छोर तक बैठे हुए व्‍यक्तियों को लाभ दिलाने हेतु समाज व शासन की बीच में समन्‍वय का कार्य किया जायेगा। तथा जन भागीदारी के कार्य करने हेतु वार्ड समिति द्वारा प्रत्‍येक वार्ड में लोगों को प्रेरित किया जायेगा। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आने पर समाज व शासन को इन कोरोना वालेंटियर द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
जिला उज्‍जैन में पंजीकृत समस्‍त कोरोना वालेंटियर्स, वार्ड संयोजक एवं सह संयोजक एवं सहयोगियों द्वारा प्रशिक्षण में अपना अमूल्‍य समय प्रदान कर प्रशिक्षण को सफल बनाया गया इस हेतु श्री अरूण व्‍यास विकासखंड समन्‍वयक म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा सभी का आभार माना गया। समस्‍त प्रशिक्षण के समापन में वंदे मातरम गीत प्रस्‍तुत किया गया
समस्त जानकारी रचना शर्मा द्वारा दी गई

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे