*थाना माकड़ोन में लंबित लूट के मामले में थाना पुलिस बल को हथियारों के संगठित गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता*।
*अब तक कुल 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार*।
*आरोपीगण अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त कर कमाते थे मुनाफा*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ. रविन्द्र वर्मा*(IPS) के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तराना *श्री राजाराम अवस्या* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माकडोन उनि अशोक शर्मा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों कि पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में-
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 12.09.2021 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज किया कि आरोपियों द्वारा उसके टवेरा वाहन को उज्जैन से आगर जाने हेतु बुक कराया गया था। रास्ते में माकड़ौन क्षेत्र में चाकू की नोक पर उक्त वाहन को आरोपियों द्वारा लूट लिया गया था, जिस पर से थाना माकड़ौन में अप क्र. 386/21 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
*पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
आरोपियों की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना माकडोंन एवं सायबर की संयुक्त टीम गठित की गई थी। दिनांक 04.10 2021 को जरिए मुखबिर कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किए गए।
इसी तारतम्य में दिनांक 04.10.2021 को गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर से दिनांक 10.10.2021 थाना प्रभारी माकड़ौन मय स्टाफ एवं सायबर सेल की मदद से गैंग के तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर हथियारों के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई, उक्त आरोपी द्वारा हथियारों की खरीद-फरोख्त की बात स्वीकार की गई एवं बताया कि वह शुजालपुर से हथियार खरीदते हैं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उन हथियारों को बेचकर मुनाफा कमाते है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 (1) क,6,7 आर्म्स एक्ट इजाफा किया गया।
प्रकरण में आज दिनांक 11/10/2021 को एक अन्य आरोपी द्वारा पुलिस कार्यवाही से दबाव में आकर माननीय न्यायालय तराना जिला उज्जैन ने आत्म समर्पण किया गया है।जिसकी गिरफ्तारी पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाना शेष है।
*आरोपीगण से अब तक कुल हथियार बरामद*
पूर्व में गिरफ्तार 08 आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त
*1*. 02 देसी पिस्टल मय एक राउंड
*2*.06 देसी कट्टे मय दो राउंड,
*3*.01 (.22 MM ) की बंदूक,
*4*. 01 गुप्ति
*5*. एक चार पहिया टवेरा कार क्रमांक Mp 13 ba3160 कीमती लगभग 07 लाख रुपए।
*6*. एक काले रंग का बैग जब्त किया गया था।
*आज दिनांक 11/10/2021 को गिरफ्तार सुदा तीनों आरोपीगणों से बरामद हथियार—*
8. 03 देसी पिस्टल
9 .02 देशी कट्टे
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी माकडोन उनि अशोक शर्मा, सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, उनि प्रमोद मैदोरिया, सायबर सेल, प्रधान आरक्षक प्रेम सायबर सेल प्रआर महेश सायबर सेल चालक सुनिल सायबर सेल ,सउनि हिम्मत सिंह मेवाड़ा, सउनि सागर शर्मा, सउनि शिवनाथसिंह कार्य प्रआर 945 मनोहर जाटव, आर 198 कृपाशंकर, आर 1489 सममूर्ति और आर 740 सुनिल बितौर और 268 पवन शर्मा और 1818 ललित सवीर, व उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही|
2021-10-11